उमरिया। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल फट जाने से एक युवक की मौत हो गई. घटना आज सुबह की है. हादसा उस समय हुआ जब युवक मोबाइल पर बात कर रहा था.
मोबाइल फटा, युवक की मौत
जानकारी के मुताबिक फोन पर बात कर रहे एक युवक का मोबाइल फोन में अचानक धमाका हुआ, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना मानपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम छपड़ौर में हुई. मृतक युवक की उम्र 28 साल थी.
ऑनलाइन पढ़ाई करते समय फटी मोबाइल की बैटरी, 12वीं का छात्र गंभीर रूप से घायल
तड़प तड़पकर गई युवक की जान
छपडौर गांव का युवक सुबह मोबाइल पर बात कर रहा था. उसी समय मोबाइल अचानक फट गया. धमाका होने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में युवक के सिर का बायां हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. उसका कान, गाल और जबड़ा धमाके के कारण फट गया था. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर लाते समय ग्राम देवरी के पास युवक ने दम तोड़ दिया.