उमरिया: गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य एवं अनुसूचित जन जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम भेजे गये संदेश का वाचन किया. तत्पश्चात संयुक्त परेड का निरीक्षण कर आकाश में गुब्बारे छोड़े गए. परेड निरीक्षण में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव , पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, एवं परेड कमाण्डर सूबेदार शरद श्रीवास्तव ने साथ दिया.
चल झांकियों में दिखी विकास की झलक
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न विकास विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित चलित झांकियों का प्रदर्शन किया गया. चलित झांकी में स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, कृषि विभाग, जिला पंचायत, पशु पालन विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं पर आधारित चलित झांकिया निकाली गई. चलित झांकी में कृषि विभाग प्रथम स्थान पर, स्वास्थ्य विभाग द्वितीय स्थान पर और आदिम जाति कल्याण विभाग तृतीय स्थान पर रहे.
कौन कौन हुए शामिल
इस अवसर पर विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह , सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता समेत कई अधिकारी शामिल हुए.