उमरिया। महिला अपराधों और उनके उत्पीड़न पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जमीनी स्तर पर महिला जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत संध्याकालीन संदेश नाट्य मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी.
इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, एसडीओपी के.के पांडेय, थाना प्रभारी राकेश उईके सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि नुक्कड़ नाटक जैसे आयोजनों से महिलाओं के अधिकारों और सम्मान के प्रति समाज के दायित्वों को सहजता से समझाया जा सकता है. कलेक्टर ने चेतावनी देते हुए कहा कि नारियों का सम्मान न करने वालों पर कानून का डंडा तेजी से बरसेगा.