उमरिया। जिले के वीरसिंहपुर पाली में व्यापारी संघ ने सराहनीय पहल करते हुए कोरोना वॉरियर्स के रूप में सेवा कर रहे पुलिस अधिकारियों और जवानों के लिए अनोखी पहल शुरू की है.
व्यापारी संघ के अध्यक्ष विमल अग्रवाल ने बताया कि पुलिस विभाग के सभी सम्मानित जन निर्धारित जगह पर दिन और रात सेवा देते हैं, जिन्हें न तो नाश्ता मिल पाता है, न ही चाय. इसलिए एक छोटा सा प्रयास कर उनके लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है, जिसका वितरण प्रतिदिन किया जाएगा. व्यापारी संघ के इस प्रयास की समाजसेवी विद्यादर्शन वासवानी ने सराहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया है.