उमरिया। जिले में बांधवगढ़ एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के सलाहकार मण्डल की बैठक आयोजित की गई. कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न किया गया.
बैठक में विधायक शिवनारायण सिंह, सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, परियोजना प्रशासक जीपी सरवटे तथा कृषि, उद्यानिकी, शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान, स्वास्थ्य, ग्रामीण यांत्रिकीय सेव, पीआईयू, लोक निर्माण विभाग, विद्युत मण्डल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
बैठक के दौरान कलेक्टर ने आदिवासी बाहुल्य जिले में आदिवासी परिवारों की आजीविका बेहतर बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने जन सुविधाओं और अन्य योजनाओं की राशि पूर्ति के लिए संबंधित विभाग को प्रस्ताव तैयार कर परियोजना प्रशासक को सौंपने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने कृषि, उद्यानिकी तथा विद्युत मण्डल के अधिकारियों को छोटे आदिवासी किसानों को विद्युत पंप एवं कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए.