उमरिया। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पतौर रेंज की बकेली बीट के कक्ष क्रमांक 191बी में शाम 5 बजे गश्त के दौरान तेंदुए का शव उमरिया बकेली के परिक्षेत्र सहायक ने देखा, जिसकी सूचना उसने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. सूचना मिलने पर प्रभारी उप संचालक A के शुक्ला तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया.
शव के समीप ही एक मादा बाघ के पंजे के निशान देखे गए. सूर्यास्त होने के कारण शव को रात्रि में सुरक्षित किया गया और घटनास्थल को रस्सियों का पैरा बनाकर सुरक्षित किया गया. सुबह टाइगर रिजर्व के निफर डॉग बेली से शव के आसपास खोज करवाई गई, लेकिन कोई मानव उपस्थिति के प्रमाण नहीं देखे गए.
तेंदुए की आयु 2 से ढाई वर्ष अनुमानित है और समस्त नाखून और दांत सुरक्षित पाए गए. गले में बाघ के दांतों के निशान पाए गए और हमले के फलस्वरूप गर्दन की हड्डी, रीढ़ की हड्डी से टूटना पाया गया.