ETV Bharat / state

उमरिया जिले में राम वन गमन पथ के हिस्से का होगा कायाकल्प, ये है प्रशासन की तैयारी - उमरिया प्रशासन सक्रिय

Ram Van Gaman Path in MP: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरा देश राममय होता जा रहा है. अब मध्यप्रदेश में राम वन गमन पथ को लेकर भी हलचल तेज हो गई है. उमरिया जिले में इस मार्ग को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं.

Madhyapradesh Ram Van Gaman Path
उमरिया जिले में राम वन गमन पथ के हिस्से का होगा कायाकल्प
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 17, 2024, 7:49 PM IST

उमरिया। उमरिया जिले में राम वन गमन पथ पर पड़ने वाले मारकंडेय आश्रम, बांधवगढ़ और दशरथ घाट को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है. जिले के तीनों स्थानों के कायाकल्प की तैयारी हो रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राम वन गमन पथ की कार्ययोजना बनाने के लिए चित्रकूट में की गई बैठक के बाद जिला प्रशासन ने भी जिले के तीनों स्थलों के विकास के प्रयास शुरू किए हैं.

भगवान राम मार्कण्डेय आश्रम पहुंचे : उमरिया निवासी प्रदीप सिंह गहलोत ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी, तब यह जानना आवश्यक होगा उमरिया जिले से प्रभु राम, लक्ष्मण, सीता के वनगमन का मार्ग क्या था ? पौराणिक मान्यता के अनुसार चित्रकूट से सतना होते हुए भगवान राम सबसे पहले मार्कण्डेय आश्रम पहुंचे थे. मार्कण्डेय ऋषि ने विंध्य क्षेत्र में आकर सोन व छोटी महानदी के संगम पर अपना आश्रम बनाकर यहां तपस्या की थी. यह आश्रम बांधवगढ़ से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर में है. बाणसागर बांध बन जाने के कारण अब यह जलमग्न हो गया है.

मार्कण्डेय आश्रम से बांधवगढ़ प्रस्थान : मार्कण्डेय आश्रम के बाद भगवान राम ने बांधवगढ़ के लिए प्रस्थान किया. किवदंती है कि उन्होंने यहां एक चौमासा व्यतीत किया. आज भी पर्वत में सीता की रसोई देखी जा सकती है. भगवान राम को यह स्थान अत्यंत प्रिय था, जिसे उन्होंने अपने अनुज लक्ष्मण को सौप दिया था. बांधव अर्थात भाई द्वारा सौंपे जाने के कारण इसका नाम बांधवगढ़ पड़ा. बांधवगढ़ बांधव का आशय भाई गढ़ अर्थात किला. इस तरह बांधव का किला बांधवगढ़ कहलाया.

ALSO READ:

पिता दशरथ का पिंडदान किया : बांधवगढ़ के बाद भगवान राम ने सोन जोहिला नदी के संगम में बैकुंठवासी पिता दशरथ जी के नाम से श्राद्ध, पिंडदान व तर्पण किया था. इसलिए यह दशरथ घाट कहलाता है. यह बिजौरी के समीप पड़ता है. आज भी दशरथ घाट पर आदिवासी श्रद्धा भाव से यहां पिंडदान करते हैं. मकर संक्रांति के पर्व पर यहां मेला भरता है. भगवान कार्तिकेय (चतुर्भुज) का मंदिर भी यहां दर्शनीय है. राम वन पथ गमन में उमरिया जिले से मार्कण्डेय आश्रम, बांधवगढ़ एवम दशरथ घाट का उल्लेख मिलता है.

उमरिया। उमरिया जिले में राम वन गमन पथ पर पड़ने वाले मारकंडेय आश्रम, बांधवगढ़ और दशरथ घाट को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है. जिले के तीनों स्थानों के कायाकल्प की तैयारी हो रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राम वन गमन पथ की कार्ययोजना बनाने के लिए चित्रकूट में की गई बैठक के बाद जिला प्रशासन ने भी जिले के तीनों स्थलों के विकास के प्रयास शुरू किए हैं.

भगवान राम मार्कण्डेय आश्रम पहुंचे : उमरिया निवासी प्रदीप सिंह गहलोत ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी, तब यह जानना आवश्यक होगा उमरिया जिले से प्रभु राम, लक्ष्मण, सीता के वनगमन का मार्ग क्या था ? पौराणिक मान्यता के अनुसार चित्रकूट से सतना होते हुए भगवान राम सबसे पहले मार्कण्डेय आश्रम पहुंचे थे. मार्कण्डेय ऋषि ने विंध्य क्षेत्र में आकर सोन व छोटी महानदी के संगम पर अपना आश्रम बनाकर यहां तपस्या की थी. यह आश्रम बांधवगढ़ से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर में है. बाणसागर बांध बन जाने के कारण अब यह जलमग्न हो गया है.

मार्कण्डेय आश्रम से बांधवगढ़ प्रस्थान : मार्कण्डेय आश्रम के बाद भगवान राम ने बांधवगढ़ के लिए प्रस्थान किया. किवदंती है कि उन्होंने यहां एक चौमासा व्यतीत किया. आज भी पर्वत में सीता की रसोई देखी जा सकती है. भगवान राम को यह स्थान अत्यंत प्रिय था, जिसे उन्होंने अपने अनुज लक्ष्मण को सौप दिया था. बांधव अर्थात भाई द्वारा सौंपे जाने के कारण इसका नाम बांधवगढ़ पड़ा. बांधवगढ़ बांधव का आशय भाई गढ़ अर्थात किला. इस तरह बांधव का किला बांधवगढ़ कहलाया.

ALSO READ:

पिता दशरथ का पिंडदान किया : बांधवगढ़ के बाद भगवान राम ने सोन जोहिला नदी के संगम में बैकुंठवासी पिता दशरथ जी के नाम से श्राद्ध, पिंडदान व तर्पण किया था. इसलिए यह दशरथ घाट कहलाता है. यह बिजौरी के समीप पड़ता है. आज भी दशरथ घाट पर आदिवासी श्रद्धा भाव से यहां पिंडदान करते हैं. मकर संक्रांति के पर्व पर यहां मेला भरता है. भगवान कार्तिकेय (चतुर्भुज) का मंदिर भी यहां दर्शनीय है. राम वन पथ गमन में उमरिया जिले से मार्कण्डेय आश्रम, बांधवगढ़ एवम दशरथ घाट का उल्लेख मिलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.