उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली में रविवार सुबह से सभी दुकानें बंद रखी गई हैं. लॉकडाउन के चलते पुलिस भी लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. वहीं पुलिस के अधिकारियों ने शहर का निरीक्षण कर पुलिस बल की तैनाती का निरीक्षण करते हुए लॉकडाउन को लेकर की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.
दरअसल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन लगाया गया है. इसी के चलते कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले के बिरसिंहपुर पाली में भी रविवार को लॉकडाउन किया गया. जिसके चलते पुलिस शहर में पेट्रोलिंग करती नजर आई. शहर के मुख्य बाजार मार्ग के अलावा नगर के सभी वार्डो में भी पुलिस दल ने भ्रमण कर प्रत्येक रविवार को किए जा रहे लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए.
बता दें कि नगर में किराना, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक, होटल, पान सहित सभी तरह के प्रतिष्ठान बंद रहे. वहीं शासन की गाइडलाइन के अनुसार मेडिकल स्टोर्स और पेट्रोल पंप संचालित किए गए. जहां संचालकों ने नियमों का पालन कर अपने ग्राहकों से भी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने का आग्रह किया. बता दें कि जिले में अचानक कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसी को लेकर प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाए हैं. एसडीओपी अरविंद तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराने के लिए पूरे प्रयास जारी हैं.