उमरिया। कटनी-सिंगरौली रेलखंड के पनपथा रेंज के अंतर्गत महरोई रेलवे स्टेशन से डेढ़ किलोमीटर पहले ट्रेन से कटकर एक तेंदुए की मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद एसडीओ और रेंजर मौके पर रवाना हुए. तेंदुए के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर इसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
घटना उमरिया जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर कटनी-सिंगरौली रेलखंड के पनपथा रेंज की है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि एसडीओ और रेंजर को रवाना कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सक को भी भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम कराकर तेंदुए का अंतिम संस्कार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हालांकि ये एक एक्सीडेंट है. रेलवे ट्रैक पर अचानक आ जाने की वजह से तेंदुए की मौत हो गई. बता दें कि महरोई स्टेशन से पहले सूचना कटनी भेजी गई थी, लेकिन उनका क्षेत्र नहीं होने से सूचना उमरिया के एसडीओ के पास आई. उन्होंने तुरंत कार्रवाई की बात कही है.