उमरिया। जिले के कलेक्टर ने रेत की सभी खदानों में धारा 144 लागू कर दी है, इसके बावजूद रेत का अवैध परिवहन नहीं रुक रहा है. जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र में राजस्व विभाग ने कार्रवाई करते हुए रेत और बोल्डर का अवैध परिवहन करने वाले दो डंपरों को जब्त किया है.
जिले की सीमा के पास सुदूर पहाड़ी अंचल में कलेक्टर के आदेश को ताक पर रखकर संजय शर्मा कंस्ट्रक्शन कंपनी बिना टीपी और बिना परमिशन के बोल्डर और रेत का अवैध परिवहन कर रही है. विभाग ने अवैध परिवहन कर रहे दो डंपरों को जब्त भी किया है. मौके पर पहुंचे नौरोजाबाद तहसीलदार ने बताया कि बिना किसी वैधानिक कागजात और अनुमति के बोल्डर परिवहन किया जाना पाया गया, जिसे अवैध मानते हुए कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल हाल ही में रेत खदानों के लिए दो गुटों में अंधाधुंध फायरिंग हुई थी, जिसमें एक शख्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था. घटना के बाद कलेक्टर ने जिले में रेत की सभी खदानों पर धारा 144 लागू कर दी थी. साथ ही निर्देश जारी किए थे कि अवैध परिवहन करते पकड़े जाने पर वाहनों के खिलाफ राजसात की कार्रवाई की जाएगी, बावजूद इसके जिले में धड़ल्ले से रेत का अवैध परिवहन हो रहा है.