ETV Bharat / state

उमरिया में आफत की बारिश से संकट में किसान, फसल हुई बर्बाद

उमरिया में बुधवार सुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी है. जिले में सुबह 6 बजे से लगभग 10 बजे तक तेज बरिश हुई, जिसके चलते किसानों की परेशानी बढ़ गई है.

Rain increased farmers' concern
बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 3:21 PM IST

उमरिया। जिले में बुधवार की सुबह फिर आसमानी आफत ने किसानों सहित नगरवासियों को संकट में डाल दिया है. सुबह छह बजे से शुरू हुई तेज बारिश का क्रम लगातार घंटों तक जारी रहा, वहीं रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं अंतिम चरण में थी, लेकिन प्राकृतिक आपदा ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया.

बता दें रबी सीजन में हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है, प्रदेशव्यापी कोरोना संकट के दौरान लागू लॉकडाउन से जहां किसानों को फसल कटाई और गहाई के लिए मजदूर और उपकरण नहीं मिल रहे हैं वहीं लगातार बारिश के कारण किसान संकट में आ गए हैं.

बारिश का कहर पूरे उमरिया जिले में बरसा है, लेकिन उमरिया से लगे हुए गांव धनवाही, कछरवार, खेरवा, भरौला, लगवारी, कोयलारी, चंदवार, उफरी, दादरी, महारोई में ये ज्यादा देखने को मिला है.

उमरिया। जिले में बुधवार की सुबह फिर आसमानी आफत ने किसानों सहित नगरवासियों को संकट में डाल दिया है. सुबह छह बजे से शुरू हुई तेज बारिश का क्रम लगातार घंटों तक जारी रहा, वहीं रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं अंतिम चरण में थी, लेकिन प्राकृतिक आपदा ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया.

बता दें रबी सीजन में हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है, प्रदेशव्यापी कोरोना संकट के दौरान लागू लॉकडाउन से जहां किसानों को फसल कटाई और गहाई के लिए मजदूर और उपकरण नहीं मिल रहे हैं वहीं लगातार बारिश के कारण किसान संकट में आ गए हैं.

बारिश का कहर पूरे उमरिया जिले में बरसा है, लेकिन उमरिया से लगे हुए गांव धनवाही, कछरवार, खेरवा, भरौला, लगवारी, कोयलारी, चंदवार, उफरी, दादरी, महारोई में ये ज्यादा देखने को मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.