उमरिया। भारत सरकार के निर्देशनुसार फिट इंडिया कंपेन के तहत जिले में साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशुल गुप्ता उपस्थित रहे.
अधिकारियों ने भी की साइकिलिंग
मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशुल गुप्ता ने कहा कि इस रैली में छोटे-छोटे बच्चों ने भाग लिया. भविष्य में इससे अधिक दूरी की साइकिल रैली आयोजित की जाएगी, जिसमें ज्यादा लोगों को सम्मिलित किया जाएगा.
इस मौके पर प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशुल गुप्ता और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने साइकिल रैली में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के अंत में जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र हार्डिया ने उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों सहित प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया.
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में एसडीओपी के के पाण्डे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि कपूर गढ़पाले, पूर्व जिला खेल अधिकारी एसपी तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, सूबेदार शरद श्रीवास्तव उपस्थित रहे.