ETV Bharat / state

उमरिया में कोरोना की बढ़ रही रफ्तार, प्रशासन की बढ़ी चिंता - covid cases rising in umaria

उमरिया में बढ़ती कोरोना की संख्या चिंता का विषय बन रही है. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि गाइडलाइन का पालन करें नहीं तो कड़े कदम उठाने पड़ सकते हैं.

Corona increased the administration's concern.
कोरोना ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता.
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 5:59 PM IST

उमरिया। जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. कल 41 नये मामले सामने आने के बाद प्रशासन की चिंता और बढ़ती नजर आ रही है. महामारी के विस्फोट से सक्रिय केसों की तादाद बढ़ कर 112 हो गई है, जबकि अभी भी लगभग 800 जांच की रिपोर्ट आना बाकी है. जिससे हालात और भी बिगड़ सकते हैं. जिला प्रशासन स्थिति को कंट्रोल करने के लिये और कड़े कदम उठा सकता है. राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन के अनुसार एक दिन मे 20 नये प्रकरण आने पर कार्रवाई का अधिकार जिला प्रशासन को दे दिया गया है.

मास्क ही बचाव का उपाय
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय मास्क और सोशल डिस्टेन्सिंग है. नागरिक यदि अपना, अपने परिवार और जिले का हित चाहते हैं, तो इसका पालन करें अन्यथा हालात बिगड़ने में जरा भी देर नहीं लगेगी.

उठाने पढ़ सकते हैं सख्त कदम
कलेक्टर ने कहा कि यदि नागरिक खुद नियमों का पालन नहीं करेंगे तो प्रशासन को कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सख्त कदम उठाने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि लोग सावधानी बरतें, सजग रहें और कहीं भी भीड़ में न जाएं. सभी हाथों को सेनेटाईज करते रहें, ज्यादा जरूरी नहीं हो तो यात्रा करने से बचे. अब जरा सी लापरवाही भी खतरनाक हो सकती है.

मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना
पुलिस व नगर पालिका की टीम ने शहर में मास्क नहीं लगाने वाले 34 लोगों पर चालानी कार्रवाई कर 34 सौ रुपए जुर्माना वसूला है. इसी तरह चंदिया में 15 व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए 15 सौ और चंदिया में 18 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक 22 हजार 300 रुपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया है.

उमरिया। जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. कल 41 नये मामले सामने आने के बाद प्रशासन की चिंता और बढ़ती नजर आ रही है. महामारी के विस्फोट से सक्रिय केसों की तादाद बढ़ कर 112 हो गई है, जबकि अभी भी लगभग 800 जांच की रिपोर्ट आना बाकी है. जिससे हालात और भी बिगड़ सकते हैं. जिला प्रशासन स्थिति को कंट्रोल करने के लिये और कड़े कदम उठा सकता है. राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन के अनुसार एक दिन मे 20 नये प्रकरण आने पर कार्रवाई का अधिकार जिला प्रशासन को दे दिया गया है.

मास्क ही बचाव का उपाय
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय मास्क और सोशल डिस्टेन्सिंग है. नागरिक यदि अपना, अपने परिवार और जिले का हित चाहते हैं, तो इसका पालन करें अन्यथा हालात बिगड़ने में जरा भी देर नहीं लगेगी.

उठाने पढ़ सकते हैं सख्त कदम
कलेक्टर ने कहा कि यदि नागरिक खुद नियमों का पालन नहीं करेंगे तो प्रशासन को कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सख्त कदम उठाने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि लोग सावधानी बरतें, सजग रहें और कहीं भी भीड़ में न जाएं. सभी हाथों को सेनेटाईज करते रहें, ज्यादा जरूरी नहीं हो तो यात्रा करने से बचे. अब जरा सी लापरवाही भी खतरनाक हो सकती है.

मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना
पुलिस व नगर पालिका की टीम ने शहर में मास्क नहीं लगाने वाले 34 लोगों पर चालानी कार्रवाई कर 34 सौ रुपए जुर्माना वसूला है. इसी तरह चंदिया में 15 व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए 15 सौ और चंदिया में 18 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक 22 हजार 300 रुपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.