उमरिया। जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक में पुलिस ने कोरोना से लड़ाई के लिए बनाए गए वॉर रूम का उद्घाटन किया, इस दौरान एसपी और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों ने इंदौर के कोरोना वॉरियर जूनी थाना टीआई देवेन्द्र चंद्रवंशी और लुधियाना के एसीपी अनिल कोहली को श्रद्धांजलि अर्पित की, इस दौरान पाली टीआई राजेश चन्द्र मिश्रा ने गाना भी गाया. कोरोना के खिलाफ उमरिया पुलिस के एक्शन की तारीफ कवि और नेता कुमार विश्वास ने भी की है.
वॉर रूम के उद्घाटन के दौरान एक युवक रमेश उर्फ राजा राजपूत ने कोरोना से बचाव के बारे में बताने वाला गाना भी गाया और लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम के अंत में 9 बजे 9 मिनट का हूटर बजाकर लोगों को घरों में रहने और लॉकडाउन का पालन करने का संदेश दिया गया, वाहनों के साथ फ्लैग मार्च भी निकाला गया.
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि, कोरोना वॉर रूम में कैफेटेरिया, सेनिटाइजर वैन और मेडिकल किट के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है, ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी की मदद ली जा रही है. दूसरे जिलों, राज्यों से आने वालों की जिले की सीमा पर ही स्क्रीनिंग की जा रही है.
वॉर रूम के बारे में बताते हुए एसपी शर्मा ने बताया, कोरोना से लड़ाई में जुटे विभागों से भी वॉर रूम समन्वय बनाएगा. आईटी संचार और पीए सिस्टम की मदद से लोगों को जागरूक करना, पुलिस पेट्रोलिंग भी कोरोना वॉर रूम की जिम्मेदारी होगी.