उमरिया। कम्प्यूटर बाबा नदियों के संरक्षण और पर्यावरण प्रदूषण पर मंथन करने उमरिया पहुंचे. जहां कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर और एसपी के नहीं आने पर बाबा को गुस्सा आ गया और वो नदियों के संरक्षण पर चर्चा करना तो दूर वृक्षारोपण करना भी उचित नहीं समझा. साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ से जिले के अफसरों की शिकायत करने की बात करते हुए उल्टे पांव वापस लौट गए.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक कम्प्यूटर बाबा नदियों के संरक्षण को लेकर जिले के अधिकारियों से चर्चा करने जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस पहुंचे थे, लेकिन वहां जिले के कलेक्टर और एसपी दोनों नहीं मिले जिसके बाद बाबा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और तत्काल अपने सभी कार्यक्रम रद्द करते हुए वे उल्टे पांव वापस लौट गए.
बता दें कि नर्मदा एवं शिप्रा नदी न्यास के अध्यक्ष महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा इन दिनों नदियों के संरक्षण और पर्यावरण प्रदूषण को लेकर प्रदेश के दौरे पर है. इसी तारतम्य में वे शहडोल जिले के बाद उमरिया जिला पहुंचे थे.