उमरिया। जिला मुख्यालय से सुदूर चंगेरी और मरदरी ग्राम पंचायत के बीच स्थित सेठानी मोहल्ला बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है. ग्रामीणों की परेशानियों को दूर करने के लिए कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी खुद इस गांव में पहुंचे. जहां उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान प्रशासनिक अमले के साथ- साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
बता दें कलेक्टर करीब 2 किलोमीटर तक पैदल चलकर गांव पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने कलेक्टर से गांव में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी समेत बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की.
कलेक्टर सोमवंशी ने बताया कि, उन्होंन तमाम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, कि जल्द से जल्द गांव की समस्याओं को दूर किया जाए. वहीं ग्रामीणों ने कलेक्टर को जन चौपाल लगाने के लिए धन्यवाद दिया.