उमरिया : जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर उमरिया ने बताया की निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार 15 जनवरी 2021 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया गया है. आयोग द्वारा ई-मतदाता पहचान पत्र मुद्रित किये जाने के संबंध में E-EPIC को एनवीएसपी पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप और वोटर पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है.
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं डिजिटल वोटर कार्ड
25 से 31 जनवरी 2021 के मध्य ऐसे नवीन मतदाता जिनका नाम 25 नवंबर 2020 से अंतिम प्रकाशन के मध्य निर्वाचक नामावली में दर्ज किया गया है, और जिनका मोबाइल नंबर यूनिक है वे ई ईपिक डाउनलोड कर डिजिटल वोरट कार्ड निकाल सकते हैं.
आयोग चलाएगा व्यापक अभियान
आयोग द्वारा इस कार्य के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जाना है. समस्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष और प्रतिनिधिगण से उक्त कार्य हेतु बूथ लेबल एजेन्ट के माध्यम से ई-केवाईसी करा कर आवश्यक सहयोग का आह्वान किया गया है.
निर्वाचन आयोग ने बढ़ाई है तारीख
गौरतलब है की केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने नए मतदाताओं में ई-ईपिक डाउनलोडिंग के उत्साह और अधिक मांग को देखते हुए प्रथम चरण के ई-ईपिक डाउनलोडिंग अवधि को इस महीने यानी फरवरी के अन्त तक बढ़ा दिया है. आयोग द्वारा ई-ईपिक कार्यक्रम का शुभारंभ पिछली 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर किया गया था. इस कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण 25 जनवरी से 31 जनवरी तक चलाया गया. जिसके द्वारा नए मतदाताओं, जिनके नाम संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 में जोड़े गए हैं एवं जिनका यूनिक मोबाइल नंबर डेटाबेस में उपलब्ध है से ई-ईपिक डाउनलोड कराए जाने के लिए जिलों को निर्देश दिए गए थे.