उमरिया: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उमरिया जिले में 800 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टे वितरण करेंगे. सीएम के कार्यक्रम की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही हैं. शिवराज सिंह चौहान 25 नवंबर को करकेली जनपद पंचायत के ग्राम डगडौआ में आयोजित जन जातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में भाग लेने का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है.
800 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा वितरण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उमरिया जिले में 800 हितग्राहियों को वन अधिकार का पट्टा वितरित करेंगे. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गत दिवस कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियो की बैठक लेकर तैयारियों का जायजा लिया था.
इवेंट की राजनीति करते हैं शिवराज, सड़कों पर उतरकर देखेंगे तो हकीकत पता चलेगीः कमलनाथ
कार्यक्रम को लेकर बैठक
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, वनमण्डलाधिकारी आर एस सिकरवार, संयुक्त कलेक्टर अनुराग सिंह, एसडीएम पाली नेहा सोनी, सहित विभिन्ना विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे. कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर मंच व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम व्यवस्था, निर्माण कार्यो के शिलान्यास एवं लोकार्पण संबंधी तैयारियां को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.
स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन
कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए आवश्यक चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने और दवाइयां उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए. जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन चिकित्सकों का सम्मान भी किया जाएगा.