उमरिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर पालिका उमरिया की नव निर्मित नल-जल योजना का वर्चुअल लोकार्पण किया. सीएम ने 224 करोड़ 50 लाख लागत की 12 योजनाओं का लोकार्पण और 141 करोड़ 79 लाख लागत की 7 योजनाओं का भूमि-पूजन किया. इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे.
वर्चुअल वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा, कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों को देश के सबसे अच्छे नगर के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए नगरीय निकायों को पांच वर्षीय कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए है.
साथ ही उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में सीवेज सिस्टम, स्वच्छता, बस स्टेण्ड निर्माण, अधोसंरचना विकास, ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण के कार्य प्रमुख्ता से किए जाएंगे. वहीं नगरीय निकायों में रहने वाले गरीब परिवारों को आगामी चार वर्षों में पक्के आवास उपलब्ध कराने का राज्य सरकार का लक्ष्य है.
महिलाओं के सशक्तिकरण और फुटपाथ पर काम करने वाले लोगों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने आम जनता से शहरी क्षेत्रों में नशा मुक्ति अभियान चलाने की अपील है. कार्यक्रम में विधायक शिवनारायण सिंह, पूर्व मंत्री ज्ञान सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों सहित आम जनता उपस्थित रहे.