ETV Bharat / state

उमरिया: चंदिया सीएमओ ने जनसहयोग से कथली नदी में चलाया सफाई अभियान - Cleaning of the river kathali

चंदिया सीएमओ ने कथली नदी में मंगलवार को सफाई अभियान चलाया. सीएमओ ने खुद नदी में उतरकर सफाई की. इस मौके पर वार्डवासियों ने भी नदी की सफाई में साथ दिया. पढ़िए पूरी खबर..

Chandia CMO runs cleanliness campaign in Kathali river
चंदिया सीएमओ ने जनसहयोग से कथली नदी में चलाया सफाई अभियान
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 2:05 AM IST

उमरिया। चंदिया सीएमओ राजेश महतेल ने जनसहयोग से कथली नदी को स्वच्छ बनाने की दिशा में प्रयास किया है. सीएमओ राजेश महतेल ने खुद नदी में उतरकर सफाई की. कर्मचारियों के अलावा वार्डवासियों ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया.

सीएमओ राजेश महतेल ने कहा कि नगर की एकमात्र जीवनदायिनी कथली नदी के साफ करने में हम सभी की जिम्मेदारी है. हम सभी के प्रयास से ही कथली नदी को स्वच्छ रखा जा सकता है.

चंदिया नगर की पहचान कथली नदी के औषधीय महत्व हैं. कहा जाता है कि इस नदी के पानी से स्नान करने पर पुराना से पुराना चर्मरोग खत्म हो जाता है. फिलहाल अपनी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कथली नदी को संरक्षण की जरूरत है.

उमरिया। चंदिया सीएमओ राजेश महतेल ने जनसहयोग से कथली नदी को स्वच्छ बनाने की दिशा में प्रयास किया है. सीएमओ राजेश महतेल ने खुद नदी में उतरकर सफाई की. कर्मचारियों के अलावा वार्डवासियों ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया.

सीएमओ राजेश महतेल ने कहा कि नगर की एकमात्र जीवनदायिनी कथली नदी के साफ करने में हम सभी की जिम्मेदारी है. हम सभी के प्रयास से ही कथली नदी को स्वच्छ रखा जा सकता है.

चंदिया नगर की पहचान कथली नदी के औषधीय महत्व हैं. कहा जाता है कि इस नदी के पानी से स्नान करने पर पुराना से पुराना चर्मरोग खत्म हो जाता है. फिलहाल अपनी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कथली नदी को संरक्षण की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.