ETV Bharat / state

CBI Raid Umaria MP : SBI के फील्ड ऑफिसर को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा - उमरिया जिले के नौरोजाबाद SBI

उमरिया जिले के नौरोजाबाद स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के फील्ड ऑफिसर ने एक हितग्राही से लोन पास कराने के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की. उसे CBI की जबलपुर की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई जारी है. (CBI caught SBI field officer) (SBI officer taking bribe) (CBI action in Umaria MP)

CBI action in Umaria MP
SBI के फील्ड ऑफिसर कोरिश्वत लेते पकड़ा
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 6:47 PM IST

उमरिया। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) नौरोजाबाद में फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनात अंकित हारने ने दलाल शादाब खान उर्फ छोटू के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 5 लाख का लोन लेने वाले हितग्राही से लोन पास कराने के नाम पर 10 हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग की. इसकी शिकायत हितग्राही ने सीबीआई के हेल्पलाइन नंबर में कर दी.

Lokayukt Raid : लोकायुक्त ने पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

रंगे हाथों किया गिरफ्तार : सीबीआई ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच कर शिकायत को सही पाया. इसके बाद हितग्राही से संपर्क कर छापे की कार्रवाई की तैयारी की गई. जैसे ही हितग्राही और शिकायतकर्ता के माध्यम से एसबीआई के फील्ड ऑफिसर अंकित हारने और दलाल शादाब खान उर्फ छोटू को रुपए दिए गए, सीबीआई के एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में 8 सदस्यीय टीम ने धर दबोचा. दोनों से सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है. (CBI caught SBI field officer) (SBI officer taking bribe) (CBI action in Umaria MP)

उमरिया। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) नौरोजाबाद में फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनात अंकित हारने ने दलाल शादाब खान उर्फ छोटू के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 5 लाख का लोन लेने वाले हितग्राही से लोन पास कराने के नाम पर 10 हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग की. इसकी शिकायत हितग्राही ने सीबीआई के हेल्पलाइन नंबर में कर दी.

Lokayukt Raid : लोकायुक्त ने पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

रंगे हाथों किया गिरफ्तार : सीबीआई ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच कर शिकायत को सही पाया. इसके बाद हितग्राही से संपर्क कर छापे की कार्रवाई की तैयारी की गई. जैसे ही हितग्राही और शिकायतकर्ता के माध्यम से एसबीआई के फील्ड ऑफिसर अंकित हारने और दलाल शादाब खान उर्फ छोटू को रुपए दिए गए, सीबीआई के एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में 8 सदस्यीय टीम ने धर दबोचा. दोनों से सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है. (CBI caught SBI field officer) (SBI officer taking bribe) (CBI action in Umaria MP)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.