उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली के तहसील क्षेत्र में एक माह पहले मृत पाए गए नर तेंदुए की हत्या के आरोप में वन विभाग की टीम ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है. सभी आरोपी ग्राम सलैया तहसील पाली के रहने वाले हैं, वहीं उनके पास से पास से तेंदुए के दांत, नाखून, मूंछ के बाल और हत्या में उपयोग किए गए जीआई तार, खूंटी, कुल्हाड़ी, सब्बल और साइकिल जब्त की गई है.
मामले की जानकारी देते हुए वनमण्डलाधिकारी आरएस सिकरवार ने बताया कि आरोपियों द्वारा बिजली की तार फैलाकर तेंदुए का शिकार किया था, पकड़े गए 4 आरोपियों से पूछताछ जारी है. वहीं उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा, कि वारदात में और कितने लोग शामिल थे. इस कार्रवाई मे रेंजर सचिन सिंह, परिक्षेत्र सहायक परसराम सिंह, वनपाल पूरनलाल सिंह, वनरक्षक ओमकार रौतेल सहित कई अन्य अधिकारियों का विशेष योगदान रहा.