उमरिया। रीवा की लोकायुक्त टीम ने पाली के एसडीएम नीलाम्बर मिश्रा को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. एसडीएम के सुरक्षा गार्ड चंद्रभान सिंह को भी लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है.
फरियादी खगेन्द्र सिंह और विमलेश पांडे से एसडीएम ने क्रशर संचालित रखने के एवज में पैसों की मांग की थी. फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. वहीं एसडीएम का कहना है कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है.
फरियादी खगेन्द्र सिंह ने लोकायुक्त को दी गई शिकायत में बताया था कि पाली के बहोतरा गांव में उसका एक क्रशर है, जो सरकारी नियमों के तहत सही तरह से संचालित हो रहा है, इसके बावजूद एसडीएम उसे परेशान कर कर हर माह पैसे देने की मांग करे रहे हैं. शिकायत के बाद एसडीएम और फरियादी के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग की गई. इसके बाद लोकायुक्त ने एसडीएम नीलांबर मिश्रा को रंगेहाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और वे पकड़े गए.