ETV Bharat / state

बाघों की वसुंधरा में गरमाई सियासत, बढ़ता जा रहा हिमाद्री सिंह का विरोध

शहडोल लोकसभा सीट से पैराशूट प्रत्याशी हिमाद्री सिंह को टिकट देने के चलते बीजेपी को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. पार्टी ने यहां से सांसद ज्ञान सिंह का टिकट काटकर हिमाद्री को चुनाव में उतारा है, जिसका पार्टी कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं.

बीजेपी कार्यकर्ता
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 8:22 AM IST

उमरिया। बीजेपी सांसद ज्ञान सिंह का टिकट कटने के बाद कार्यकर्ताओं के बगावती तेवर थम नहीं रहे हैं. बीजेपी ने शहडोल लोकसभा सीट से सांसद ज्ञान सिंह का टिकट काटकर पैराशूट उम्मीदवार हिमाद्री सिंह को दिया, जिसके बाद कार्यकर्ता और ज्ञान सिंह के समर्थकों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. गुरुवार को गुड़ गले गांव में बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया.

पैराशूट प्रत्याशी हिमाद्री सिंह पर दांव खेलना बीजेपी को अपने ही घर की लड़ाई में फंसा कर रख दिया है. विरोध कर रहे कार्यकर्ता पार्टी से टिकट पर पुनर्विचार करने की मांग कर रहे हैं. ज्ञान सिंह के समर्थकों ने खुले मंच से बीजेपी आलाकमान को चेतावनी दी है कि अगर पार्टी अपना फैसला नहीं बदलती है, तो वे ज्ञान सिंह के साथ हैं. वहीं जब विरोध का सिलसिला पाली जनपद अध्यक्ष कुसुम सिंह के पास पहुंचा, तो उन्होंने भी इसका ठीकरा आलाकमान पर ही फोड़ दिया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं की नारेबाजी

कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे हिमाद्री की जगह किसी भी प्रत्याशी को चुनाव लड़ने दे सकते हैं, लेकर पैराशूट उम्मीदवार का साथ बिल्कुल भी नहीं देंगे, क्योंकि पार्टी ऐसे उम्मीदवार को उतार रही है, जिसे सांसद ज्ञान सिंह हरा चुके हैं. वहीं ज्ञान सिंह ने भी ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान यह साफ कर दिया कि वे हिमाद्री सिंह के लिए प्रचार नहीं करेंगे.

उमरिया। बीजेपी सांसद ज्ञान सिंह का टिकट कटने के बाद कार्यकर्ताओं के बगावती तेवर थम नहीं रहे हैं. बीजेपी ने शहडोल लोकसभा सीट से सांसद ज्ञान सिंह का टिकट काटकर पैराशूट उम्मीदवार हिमाद्री सिंह को दिया, जिसके बाद कार्यकर्ता और ज्ञान सिंह के समर्थकों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. गुरुवार को गुड़ गले गांव में बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया.

पैराशूट प्रत्याशी हिमाद्री सिंह पर दांव खेलना बीजेपी को अपने ही घर की लड़ाई में फंसा कर रख दिया है. विरोध कर रहे कार्यकर्ता पार्टी से टिकट पर पुनर्विचार करने की मांग कर रहे हैं. ज्ञान सिंह के समर्थकों ने खुले मंच से बीजेपी आलाकमान को चेतावनी दी है कि अगर पार्टी अपना फैसला नहीं बदलती है, तो वे ज्ञान सिंह के साथ हैं. वहीं जब विरोध का सिलसिला पाली जनपद अध्यक्ष कुसुम सिंह के पास पहुंचा, तो उन्होंने भी इसका ठीकरा आलाकमान पर ही फोड़ दिया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं की नारेबाजी

कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे हिमाद्री की जगह किसी भी प्रत्याशी को चुनाव लड़ने दे सकते हैं, लेकर पैराशूट उम्मीदवार का साथ बिल्कुल भी नहीं देंगे, क्योंकि पार्टी ऐसे उम्मीदवार को उतार रही है, जिसे सांसद ज्ञान सिंह हरा चुके हैं. वहीं ज्ञान सिंह ने भी ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान यह साफ कर दिया कि वे हिमाद्री सिंह के लिए प्रचार नहीं करेंगे.

Intro:एंकर - टिकट कटने के बाद नहीं थम रहा कार्यकर्ताओं का बगावती तेवर, जिले के दूरञ्चल गांव में शुरू हुआ कार्यकर्ताओं का विरोध, पैराशूट प्रत्याशी मंदिर को नकार रहे, ज्ञान सिंह को टिकट दिलाने अड़े कार्यकर्ता, दुविधा में फंसा पार्टी का निर्णय.


Body:वीओ 01 - शहडोल लोकसभा सीट के चुनावी तिथि का समय जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है कार्यकर्ताओं का विरोध भी लगातार तेज हो रहा है, ऐसे में भाजपा द्वारा वर्तमान सांसद ज्ञान सिंह का टिकट काटकर पैराशूट प्रत्यासी हिमाद्री सिंह पर दांव खेलना भाजपा को अपने ही घर की लड़ाई में फंसा कर रख दिया है. वहीं ज्ञान सिंह को टिकट न मिलने से नाराज समर्थकों का दिन-ब-दिन विरोध बढ़ता चला जा रहा है. दरअसल गुरुवार को गुड़ गले में बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांवों के कार्यकर्ता एकत्रित होकर पैराशूट प्रत्याशी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया और पार्टी को टिकट पर पुनर्विचार करने की मांग की. अपने चहेते नेता ज्ञान सिंह का टिकट कटने के बाद बगावती सुर मे उतरे समर्थकों ने खुले मंच से पार्टी को चेतावनी दी है कि यदि पार्टी हाईकमान अपना फैसला नहीं बदलती है तो वे अपने नेता ज्ञान सिंह के साथ हैं.

बाइट 01 - भाजपा कार्यकर्ता
बाइट 02 - भाजपा कार्यकर्ता
बाइट 03 - भाजपा कार्यकर्ता

वीओ 02 - वैसे लोकसभा सीट शहडोल से पैराशूट उम्मीदवार हिमाद्री सिंह को उतारने के बाद भाजपा हाईकमान द्वारा लिए गए इस निर्णय के विरोध का सिलसिला ज्ञान सिंह और पार्टी कार्यकर्ता तक ही नहीं बल्कि जनपद अध्यक्ष पाली की अध्यक्षा कुसुम सिंह तक जा पहुंचा है, जिन्होंने पार्टी हाईकमान पर अपना ठीकरा फोड़ा है.

बाइट 03 - कुसुम सिंह (जनपद अध्यक्षा, पाली)


Conclusion:वीओ 03 - कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी हिमान्द्री के अलावा किसी और को टिकट देती तो हम मंजूर कर लेते लेकिन भाजपा ने पैराशूट की तरह उस नेता को उतारा है जो स्वयं ही ज्ञान सिंह से 2016 के लोकसभा उपचुनाव में परास्त हो चुकी है. टिकट कटने के बाद बाघों की वसुंधरा में गरमाई सियासत पर अब भाजपा की मुश्किलें तेज हो गई है ऐसे में चुनाव का समय नजदीक आने के बाद पार्टी के अंदर कार्यकर्ताओं का विरोध पार्टी को गर्त में डाल सकता है लिहाजा देखना होगा कि पार्टी हाईकमान अब क्या निर्णय लेती है.

उमरिया से विकाश शुक्ला Etv भारत.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.