ETV Bharat / state

मिशन 2023 की तैयारी में भाजपा! MP में बीजेपी के बूथ विस्तारक अभियान से बदल रहा सियासी अंदाज - एमपी बीजेपी का लक्ष्य हर घर कार्यकर्ता

MP में बीजेपी बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए हर तरह की कोशिश में लगी हुई है. एक पन्ने से 5 सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी साथ ही मॉनिटरिंग भी होगी ताकि बूथ लेवल पर वोट प्रतिशत बढ़ाया जा सके. सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खुद कार्यकर्ताओं और लोगों के बीच सामान्य कार्यकर्ता बनकर मिल रहे हैं और नब्ज टटोल रहे हैं.

MP BJP booth expansion campaign
एमपी बीजेपी बूथ विस्तारक अभियान
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 4:15 PM IST

उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया के पठारी गांव में सीताशरण के घर में बीजेपी के कार्यकतार्ओं से घिरे जमीन पर बैठे प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, बूथ के डिजिटलाइजेशन और कार्यकर्ता का ब्यौरा दर्ज किए जाने की कार्य समीक्षा करते नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर राज्य की बदलती राजनीति का संदेश देने वाली है. क्योंकि इस तरह के नजारे कम नजर आते हैं कि पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष और आम कार्यकर्ता एक साथ जमीन पर बैठकर चर्चा कर रहे हों.प्रदेश में इन दिनों भाजपा का बूथ विस्तारक महाअभियान चल रहा है. इस अभियान के जरिए बूथ के डिजिटलाइजेशन के साथ हर कार्यकर्ता का ब्यौरा जुटाना है. इस अभियान में तमाम बड़े नेता से लेकर अन्य पदाधिकारी 10 दिन तक विभिन्न इलाकों में सक्रिय हैं और हर रोज 10 घंटे संगठन के लिए दे रहे हैं. लगभग 20 हजार कार्यकर्ता और नेता बूथ की मजबूती के लिए 100 घंटे देने वाले हैं.

हाईटेक तरीके से होगा बीजेपी का बूथ मैनेजमेंट, नए फार्मेट में एक पन्ने पर 5 पन्ना प्रमुख

पार्टी का लक्ष्य, हर घर कार्यकर्ता

बीजेपी ने बूथ विस्तारित महाअभियान के तहत एक नई सियासी रणनीति बनाई है. इसके जरिए भाजपा का लक्ष्य अपने वोट प्रतिशत को 51 तक ले जाना है. इसमें बूथ स्तर पर समिति बनाई जा रही है, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पन्ना प्रमुख, महामंत्री सहित 11 सदस्य हैं. इसी तरह पन्ना समितियां बनाई जा रही हैं, जिसमें भी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और सदस्य हैं. एक पन्ना समिति का अर्थ है कि हर 30 लोग पर यह समिति होगी, जिनमें लगभग 10 से 12 तो इस समिति के पदाधिकारी ही होंगे. इस तरह बीजेपी ने अपने संगठन को मजबूत करने के लिए जहां कार्यकतार्ओं को दायित्व सौंपने का काम शुरू किया है, तो वहीं इस महाअभियान के जरिए पार्टी हर घर में अपनी पकड़ बनाने में पीछे नहीं रहना चाहती. जब एक बूथ स्तर पर बूथ समिति और उसके अलावा हर 30 कार्यकर्ता पर एक पन्ना समिति होगी, तो इसका आशय है कि पार्टी का लक्ष्य हर घर में अपना कार्यकर्ता बनाने की है.

आम कार्यकर्ता के रूप में नजर आए वीडी शर्मा

उमरिया की बांधवगढ़ विधानसभा के पठारी गांव में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बूथ विस्तारक अभियान के तहत बैठक ली, तो वहीं पन्ना समिति के पदाधिकारियों से भी चर्चा की. इस वीडी दौरान शर्मा कोई नेता नहीं बल्कि आम कार्यकर्ता की शैली में नजर आए. वे जमीन पर बैठे और कार्यकतार्ओं से उन्होंने संवाद किया. शर्मा कार्यकतार्ओं के साथ ऐसे बैठे, मानो सभी की हैसियत एक समान हो. एक तरफ जहां बैठक कार्यकतार्ओं के बीच पदाधिकारी या नेता बनकर नहीं कार्यकर्ता के तौर पर ली, तो वहीं पूरे गांव का पैदल भ्रमण किया. इतना ही नहीं एक जनजाति वर्ग के समनु कोल के घर जाकर भोजन भी किया, तो वहीं गांव में सेवानिवृत्त हुए लोगों का सम्मान घर-घर जाकर किया. वो पार्टी के सबसे पुराने कार्यकर्ता के घर भी पहुंचे और उसका सम्मान किया. इसके अलावा एक ऐसे परिवार में भी गए जहां भाजपा के सबसे ज्यादा कार्यकर्ता और मतदाता हैं, तो वहीं सबसे वरिष्ठ कार्यकर्ता के घर पहुंच कर सम्मान किया, जो पार्टी के लिए वर्षों से सक्रिय हैं.

मिशन 2023 की तैयारी में भाजपा! 65 हजार बूथ तक पहुंचेंगे कार्यकर्ता,डिजिटल ऐप 'संगठन' भी लॉन्च

कार्यकतार्ओं के साथ बैठक और हितग्राहियों से किया संवाद

वीडी शर्मा ने बूथ विस्तारक अभियान के दौरान जहां एक और जन सामान्य से मेल मुलाकात के अलावा पार्टी कार्यकतार्ओं के साथ बैठक की. बुजुर्ग कार्यकर्ता का सम्मान किया, तो वहीं वरिष्ठ जनों का भी सम्मान किया. इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष शर्मा का कहना है कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुप में ऐसा नेतृत्व मिला है, जो गरीब वर्ग की जिंदगी में खुशहाली लाना चाहता है. प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना सहित अनेक ऐसी येाजनाएं है, जिन्होंने बड़ा बदलाव लाया है. पठारी गांव के बुजुर्ग का कहना है कि वह बीते 50 साल से ज्यादा समय से राजनीति को देख रहे हैं, मगर बहुत कम बार ऐसा हुआ है जब कोई नेता उनके गांव आया हो, गलियों में घूमा हो और उसने सीधे संवाद किया हो.

इनपुट - आईएएनएस

उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया के पठारी गांव में सीताशरण के घर में बीजेपी के कार्यकतार्ओं से घिरे जमीन पर बैठे प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, बूथ के डिजिटलाइजेशन और कार्यकर्ता का ब्यौरा दर्ज किए जाने की कार्य समीक्षा करते नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर राज्य की बदलती राजनीति का संदेश देने वाली है. क्योंकि इस तरह के नजारे कम नजर आते हैं कि पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष और आम कार्यकर्ता एक साथ जमीन पर बैठकर चर्चा कर रहे हों.प्रदेश में इन दिनों भाजपा का बूथ विस्तारक महाअभियान चल रहा है. इस अभियान के जरिए बूथ के डिजिटलाइजेशन के साथ हर कार्यकर्ता का ब्यौरा जुटाना है. इस अभियान में तमाम बड़े नेता से लेकर अन्य पदाधिकारी 10 दिन तक विभिन्न इलाकों में सक्रिय हैं और हर रोज 10 घंटे संगठन के लिए दे रहे हैं. लगभग 20 हजार कार्यकर्ता और नेता बूथ की मजबूती के लिए 100 घंटे देने वाले हैं.

हाईटेक तरीके से होगा बीजेपी का बूथ मैनेजमेंट, नए फार्मेट में एक पन्ने पर 5 पन्ना प्रमुख

पार्टी का लक्ष्य, हर घर कार्यकर्ता

बीजेपी ने बूथ विस्तारित महाअभियान के तहत एक नई सियासी रणनीति बनाई है. इसके जरिए भाजपा का लक्ष्य अपने वोट प्रतिशत को 51 तक ले जाना है. इसमें बूथ स्तर पर समिति बनाई जा रही है, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पन्ना प्रमुख, महामंत्री सहित 11 सदस्य हैं. इसी तरह पन्ना समितियां बनाई जा रही हैं, जिसमें भी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और सदस्य हैं. एक पन्ना समिति का अर्थ है कि हर 30 लोग पर यह समिति होगी, जिनमें लगभग 10 से 12 तो इस समिति के पदाधिकारी ही होंगे. इस तरह बीजेपी ने अपने संगठन को मजबूत करने के लिए जहां कार्यकतार्ओं को दायित्व सौंपने का काम शुरू किया है, तो वहीं इस महाअभियान के जरिए पार्टी हर घर में अपनी पकड़ बनाने में पीछे नहीं रहना चाहती. जब एक बूथ स्तर पर बूथ समिति और उसके अलावा हर 30 कार्यकर्ता पर एक पन्ना समिति होगी, तो इसका आशय है कि पार्टी का लक्ष्य हर घर में अपना कार्यकर्ता बनाने की है.

आम कार्यकर्ता के रूप में नजर आए वीडी शर्मा

उमरिया की बांधवगढ़ विधानसभा के पठारी गांव में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बूथ विस्तारक अभियान के तहत बैठक ली, तो वहीं पन्ना समिति के पदाधिकारियों से भी चर्चा की. इस वीडी दौरान शर्मा कोई नेता नहीं बल्कि आम कार्यकर्ता की शैली में नजर आए. वे जमीन पर बैठे और कार्यकतार्ओं से उन्होंने संवाद किया. शर्मा कार्यकतार्ओं के साथ ऐसे बैठे, मानो सभी की हैसियत एक समान हो. एक तरफ जहां बैठक कार्यकतार्ओं के बीच पदाधिकारी या नेता बनकर नहीं कार्यकर्ता के तौर पर ली, तो वहीं पूरे गांव का पैदल भ्रमण किया. इतना ही नहीं एक जनजाति वर्ग के समनु कोल के घर जाकर भोजन भी किया, तो वहीं गांव में सेवानिवृत्त हुए लोगों का सम्मान घर-घर जाकर किया. वो पार्टी के सबसे पुराने कार्यकर्ता के घर भी पहुंचे और उसका सम्मान किया. इसके अलावा एक ऐसे परिवार में भी गए जहां भाजपा के सबसे ज्यादा कार्यकर्ता और मतदाता हैं, तो वहीं सबसे वरिष्ठ कार्यकर्ता के घर पहुंच कर सम्मान किया, जो पार्टी के लिए वर्षों से सक्रिय हैं.

मिशन 2023 की तैयारी में भाजपा! 65 हजार बूथ तक पहुंचेंगे कार्यकर्ता,डिजिटल ऐप 'संगठन' भी लॉन्च

कार्यकतार्ओं के साथ बैठक और हितग्राहियों से किया संवाद

वीडी शर्मा ने बूथ विस्तारक अभियान के दौरान जहां एक और जन सामान्य से मेल मुलाकात के अलावा पार्टी कार्यकतार्ओं के साथ बैठक की. बुजुर्ग कार्यकर्ता का सम्मान किया, तो वहीं वरिष्ठ जनों का भी सम्मान किया. इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष शर्मा का कहना है कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुप में ऐसा नेतृत्व मिला है, जो गरीब वर्ग की जिंदगी में खुशहाली लाना चाहता है. प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना सहित अनेक ऐसी येाजनाएं है, जिन्होंने बड़ा बदलाव लाया है. पठारी गांव के बुजुर्ग का कहना है कि वह बीते 50 साल से ज्यादा समय से राजनीति को देख रहे हैं, मगर बहुत कम बार ऐसा हुआ है जब कोई नेता उनके गांव आया हो, गलियों में घूमा हो और उसने सीधे संवाद किया हो.

इनपुट - आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.