ETV Bharat / state

जंगल के 'राजा' को कोरोना का डर! बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन अलर्ट - टाइगर्स की मॉनिटरिंग

हैदराबाद के चिड़ियाघर में शेरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. प्रबंधन लगातार टाइगर्स की मॉनिटरिंग कर रहा है. डॉक्टर्स की स्पेशल टीम भी टाइगर रिजर्व में तैनात की गई है.

bandhavgarh tiger reserve management alert in umariya
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन अलर्ट
author img

By

Published : May 9, 2021, 5:32 PM IST

उमरिया। कोरोना महामारी का शिकार सबसे ज्यादा इंसान ही हो रहे हैं. लेकिन अब धीरे-धीरे यह वैश्विक महामारी जानवरों में भी फैल रही है. हैदराबाद के चिड़ियाघर में शेरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है. उमरिया कलेक्टर के आदेश पर फील्ड डायरेक्टर विंसेंट रहीम ने आगामी सूचना तक पार्क में टाईगर सफारी पर प्रतिबंध लगा दिया है. वन्यजीव चिकित्सकों की स्पेशल टीम बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगातार मॉनिटरिंग भी कर रही है.

वन्यजीवों की हो रही निगरानी

शुरू हुई टाइगर्स की मॉनिटरिंग

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ समेत सभी जंगली जानवरों के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके लिए डॉक्टरों की एक टीम भी लगाई गई है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर विंसेंट रहीम का कहना है कि हैदराबाद में शेरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को अलर्ट मोड पर रखा गया है. कैमरा ट्रैप लगाकर टाइगर समेत सभी जानवरों के स्वास्थ्य की निगरानी हो रही है. फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि अगर कोई भी जानवर छींकता, खांसता या बीमार नजर आता है तो उसके इलाज के लिए डॉक्टर, ट्रेंकुलाइजर स्पेशलिस्ट और रैपिड एक्शन फोर्स को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा गया है. किसी जानवर के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उसे क्वारंटाइन करने की भी व्यवस्था की गई है. फिलहाल अभी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में किसी भी जानवर में कोरोना के लक्षण नहीं दिखे हैं.

इनक्लोजर में सात टाइगर

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन्यजीव चिकित्सक डॉ.नितिन गुप्ता ने बताया कि फ्री रेंज में घूमने वाले टाइगर्स में संक्रमण रिपोर्ट नहीं किया गया है. वहीं सात टाइगर्स को इनक्लोजर में रखा गया है. यह ऐसे टाइगर हैं जो अब उम्रदराज होने पर शिकार नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन इनके भी इनक्लोजर का एरिया 3 हैक्टेयर से 6 हैक्टेयर जैसे बड़े क्षेत्र में है. यहां भी कोई मानवीय संपर्क इनसे नहीं हो पा रहा है. साथ ही इनक्लोजर में रखे गए टाइगर्स को लाइट वेट भोजन दिया जा रहा है.

bandhavgarh tiger reserve management alert in umariya
इनक्लोजर में सात टाइगर

जंगल के राजा पर कोरोना का खतरा, राज्यमंत्री ने दिए समय-समय पर जांच के आदेश

कैंप में रह रहे कर्मचारी

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में गश्त में लगे कर्मचारियों को 15-15 दिन के लिए घर जाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. उनके खाने-पीने के लिए राशन की व्यवस्था कैम्प में ही कर दी गई है. साथ ही कर्मचारियों को पीपीई किट सहित मेडिकल स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए पूरी सामग्री उपलब्ध कराई गई है.

उमरिया। कोरोना महामारी का शिकार सबसे ज्यादा इंसान ही हो रहे हैं. लेकिन अब धीरे-धीरे यह वैश्विक महामारी जानवरों में भी फैल रही है. हैदराबाद के चिड़ियाघर में शेरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है. उमरिया कलेक्टर के आदेश पर फील्ड डायरेक्टर विंसेंट रहीम ने आगामी सूचना तक पार्क में टाईगर सफारी पर प्रतिबंध लगा दिया है. वन्यजीव चिकित्सकों की स्पेशल टीम बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगातार मॉनिटरिंग भी कर रही है.

वन्यजीवों की हो रही निगरानी

शुरू हुई टाइगर्स की मॉनिटरिंग

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ समेत सभी जंगली जानवरों के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके लिए डॉक्टरों की एक टीम भी लगाई गई है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर विंसेंट रहीम का कहना है कि हैदराबाद में शेरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को अलर्ट मोड पर रखा गया है. कैमरा ट्रैप लगाकर टाइगर समेत सभी जानवरों के स्वास्थ्य की निगरानी हो रही है. फील्ड डायरेक्टर ने बताया कि अगर कोई भी जानवर छींकता, खांसता या बीमार नजर आता है तो उसके इलाज के लिए डॉक्टर, ट्रेंकुलाइजर स्पेशलिस्ट और रैपिड एक्शन फोर्स को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा गया है. किसी जानवर के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उसे क्वारंटाइन करने की भी व्यवस्था की गई है. फिलहाल अभी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में किसी भी जानवर में कोरोना के लक्षण नहीं दिखे हैं.

इनक्लोजर में सात टाइगर

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन्यजीव चिकित्सक डॉ.नितिन गुप्ता ने बताया कि फ्री रेंज में घूमने वाले टाइगर्स में संक्रमण रिपोर्ट नहीं किया गया है. वहीं सात टाइगर्स को इनक्लोजर में रखा गया है. यह ऐसे टाइगर हैं जो अब उम्रदराज होने पर शिकार नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन इनके भी इनक्लोजर का एरिया 3 हैक्टेयर से 6 हैक्टेयर जैसे बड़े क्षेत्र में है. यहां भी कोई मानवीय संपर्क इनसे नहीं हो पा रहा है. साथ ही इनक्लोजर में रखे गए टाइगर्स को लाइट वेट भोजन दिया जा रहा है.

bandhavgarh tiger reserve management alert in umariya
इनक्लोजर में सात टाइगर

जंगल के राजा पर कोरोना का खतरा, राज्यमंत्री ने दिए समय-समय पर जांच के आदेश

कैंप में रह रहे कर्मचारी

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में गश्त में लगे कर्मचारियों को 15-15 दिन के लिए घर जाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. उनके खाने-पीने के लिए राशन की व्यवस्था कैम्प में ही कर दी गई है. साथ ही कर्मचारियों को पीपीई किट सहित मेडिकल स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए पूरी सामग्री उपलब्ध कराई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.