उमरिया: जिले में चल रहे आयुष्मान कार्ड बनाने के काम की गति कम होने की बात भी कलेक्टर तक पहुंची है. जिस पर उन्होंने तेजी लाने के लिए कहा है. समीक्षा बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आम जन को दिलाने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए हैं.
कार्य में लाएं गति
समीक्षा बैठक में बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आम जन को दिलाने के लिए आयुष्मान कार्ड बनानें की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए. उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से बनवाये जा सकते हैं. कलेक्टर ने यह भी बताया कि जिले में गांव गांव में अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं.
पांच लाख तक का उपचार
कलेक्टर ने कहा कि हर पात्र परिवार को यह कार्ड जरूर बनावाना चाहिए ताकि किसी भी रोग की आपात स्थिति में उसे सराकरी मदद मिल सके. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए हितग्राही को समग्र आईडी तथा पात्रता पर्ची दिखानी होगी. आयुष्मान कार्ड बन जाने पर संबंधित परिवार की चिकित्सा पर पांच लाख रुपये तक वार्षिक व्यय शासन द्वारा वहन किया जाता है. बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों से संबंधित समय सीमा के पत्रों की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता के साथ निराकरण करानें के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, उन्होंने मत्स्य पालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशु चिकित्सा विभाग तथा कृद्यिा विभाग के अधिकारियों को कृषक उत्पादन संघ का गठन शीघ्रता के साथ कराने के निर्देश दिए.