उमरिया। उमरिया का स्वास्थ्य महकमा लगातार अपनी लापरवाहियों के कारण सुर्खियां बटोरता रहा है. अब मामला पोषण पुनर्वास केंद्र का है. जहां एक मां अपने नौ माह के कुपोषित बेटे को वापस घर लेकर चली गई. महिला का आरोप है कि उसके बेटे को पोषण पुनर्वास केंद्र में भरपेट भोजन तक नहीं मिलता है.
कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
नौरोजाबाद तहसील के ग्राम कोहका की रमंती बाई अपने 9 माह के कुपोषण से ग्रसित बेटे को लेकर घर चली गई. वहीं मीडिया के माध्यम से जब यह जानकारी स्वास्थ्य महकमे को लगी तो आनन फानन में 21 तारीख की सुबह ही रमंती बाई और उसके कुपोषित बेटे को स्वास्थ्य विभाग का महकमा जिला चिकित्सालय उठा ले आया. वहीं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला चिकित्सालय पहुंच कर डॉक्टर्स को फटकार लगाई. वहीं लगातार 2 से 3 घंटे तक जिला चिकित्सालय में रहकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही उक्त कुपोषित बालक को हरसंभव इलाज किए जाने की बात कही.