उमरिया। जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की तादात तेजी से बढ़ती जा रही है. जिले के मानपुर तहसील के उमरिया बकेली गांव में एक साथ 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. ये लोग बीते दिनों बरही से मैहर आई एक बारात में शामिल हुए थे. उसी दौरान कोरोना संक्रमित के संपर्क में आये और खुद भी संक्रमित हो गए.
कलेक्टर ने बीते दिन निरीक्षण कर सभी 33 लोगों के सैंपल लेने और प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं. 6 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जिन्हें आइसोलेशन के लिए उमरिया लाया गया है. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिस क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं उसे कंटेनमेट जोन घोषित कर प्रोटोकॉल के अनुसार सभी व्यवस्था करने के निर्देश एसडीएम मानपुर को दिये हैं. संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर आवश्यक व्यवस्था कर रहे हैं.
अनलाॅक के दौरान लोगों को कई रियायतें दी गई इस दौरान, बाजार खुले तो आवश्यक परिजनों के बीच 50 लोगों की इजाजत देते हुए, विवाह समारोह के लिए भी इजाजत दी गई. वहीं उपरोक्त मामले विवाह समारोह में शामिल होने के बाद ही 6 लोगों के संक्रमित होने की बात सामने आई है.