उमरिया। जिले के वीरसिंहपुर पाली में राजस्व विभाग, नगरपालिका और पुलिस प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग सहित अन्य नियमों का पालन कराए जाने को लेकर लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करना अब विवादों में नजर आने लगा है.
व्यापारियों ने प्रशासन पर लगाया परेशान करने का आरोप
दरअसल नगरपालिका, राजस्व विभाग और पुलिस ने मंगलवार शाम संयुक्त रूप से टीम गठित कर दुकानों पर कार्रवाई आरम्भ की. इसके बाद व्यापारियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गोपाल वासवानी ने इस कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि हम इस कार्रवाई का विरोध नहीं करते, बल्कि कार्रवाई के दौरान हो रही दूषित कार्रवाई का विरोध करते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी व्यापारियों को परेशान न करने की बात कही है. जिम्मेदार अधिकारी व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं, जो वर्तमान समय मे उचित नहीं है.
20 दुकानदारों पर हुई चालानी कार्रवाई
वहीं व्यापारियों के बीच से यह बात भी सामने आई कि इसके पूर्व अब तक प्रशासन ने आवश्यकता के समय यह सख्त कदम नहीं उठाया था. बहरहाल राजस्व विभाग, नगरपालिका और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने चालानी कार्रवाई करते हुए 20 दुकानदारों पर जुर्माना लगाया है.