ETV Bharat / state

उमरिया: पुलिस ने किया सट्टा रैकेट का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार - आईपीएल मैच पर सट्टा

उमरिया पुलिस ने IPL मैचों पर सट्टा लगा रहे एक बुकी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

accused under police custody
बुकी को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 7:20 AM IST

Updated : Nov 4, 2020, 7:36 AM IST

उमरिया। आईपीएल के चलते सट्टा का बाजार भी गर्म है. मंदी और कोरोना के कारण बाजार में कैश फ्लो की कमी के बावजूद सटोरियों की निगाहें उम्मीद से भरी हैं. रिस्क को समझते हुए इस बार ज्यादा जोर डिजिटली लेन-देन पर है. एप के माध्यम से बड़े शहरों में बैठे सटोरिए ऑनलाइन दांव लगा रहे हैं, बुकी, गुगल-पे समेत दूसरे डिजिटल माध्यमों से पेमेंट लेने पर जोर दे रहे हैं.

आईपीएल मैच पर सट्टा

आईपीएल मैच पर सट्टा खिला रहे एक बुकी को उमरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मन्नू उर्फ मनोहर बिशनदशानी उमल नामक सटोरिए के लिए सट्टा बुक करता था. उसने आईपीएल क्रिकेट मैच की लिंक कटनी के दो लोगों से ली थी. लिंक के माध्यम से मन्नू कौन टॉस जीतेगा और बल्लेबाजी या गेंदबाजी करेगा, इस पर भाव लगता था. इसके बाद पहली टीम 20 ओवर में कितना रन बनाएगी, कौन खिलाड़ी कितना रन और विकेट लेगा, इस पर भी दांव लगाया जा रहा था. किस ओवर में कितने चौके और छक्के लगेंगे, इसके लिए दाव पर रुपये मन्नू द्वारा लगवाए जा रहे थे.

मन्नू सहित इन पर हुआ मामला दर्ज

मन्नू की निशानदेही पर पुलिस ने उमरिया में आईपीएल मैचों पर सट्टा रैकेट से जुड़े नितिन बजाज निवासी टॉकीज के पास, कैंप उमरिया, कालू उर्फ प्रकाश दासबानी निवासी सिन्धी कालोनी उमरिया, सोनू भागदेव, निवासी कैंप उमरिया, लवकेश निवासी पुराना बस स्टैण्ड उमरिया, नीरज महाराज निवासी घघरी नाका उमरिया और हुजैफ निवासी उमरिया पर मामला दर्ज कर आरोपी के कब्जे से चार मोबाइल सहित 2 लाख 88 हजार पांच सौ पचास रूपए जब्त किए गए हैं.

गैंबलिंग एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

सभी आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. इसके बाद की पतासाजी की जा रही है कि, उमरिया के और वो कौन लोग हैं, जो इस काम से जुड़े हुए हैं.

उमरिया। आईपीएल के चलते सट्टा का बाजार भी गर्म है. मंदी और कोरोना के कारण बाजार में कैश फ्लो की कमी के बावजूद सटोरियों की निगाहें उम्मीद से भरी हैं. रिस्क को समझते हुए इस बार ज्यादा जोर डिजिटली लेन-देन पर है. एप के माध्यम से बड़े शहरों में बैठे सटोरिए ऑनलाइन दांव लगा रहे हैं, बुकी, गुगल-पे समेत दूसरे डिजिटल माध्यमों से पेमेंट लेने पर जोर दे रहे हैं.

आईपीएल मैच पर सट्टा

आईपीएल मैच पर सट्टा खिला रहे एक बुकी को उमरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मन्नू उर्फ मनोहर बिशनदशानी उमल नामक सटोरिए के लिए सट्टा बुक करता था. उसने आईपीएल क्रिकेट मैच की लिंक कटनी के दो लोगों से ली थी. लिंक के माध्यम से मन्नू कौन टॉस जीतेगा और बल्लेबाजी या गेंदबाजी करेगा, इस पर भाव लगता था. इसके बाद पहली टीम 20 ओवर में कितना रन बनाएगी, कौन खिलाड़ी कितना रन और विकेट लेगा, इस पर भी दांव लगाया जा रहा था. किस ओवर में कितने चौके और छक्के लगेंगे, इसके लिए दाव पर रुपये मन्नू द्वारा लगवाए जा रहे थे.

मन्नू सहित इन पर हुआ मामला दर्ज

मन्नू की निशानदेही पर पुलिस ने उमरिया में आईपीएल मैचों पर सट्टा रैकेट से जुड़े नितिन बजाज निवासी टॉकीज के पास, कैंप उमरिया, कालू उर्फ प्रकाश दासबानी निवासी सिन्धी कालोनी उमरिया, सोनू भागदेव, निवासी कैंप उमरिया, लवकेश निवासी पुराना बस स्टैण्ड उमरिया, नीरज महाराज निवासी घघरी नाका उमरिया और हुजैफ निवासी उमरिया पर मामला दर्ज कर आरोपी के कब्जे से चार मोबाइल सहित 2 लाख 88 हजार पांच सौ पचास रूपए जब्त किए गए हैं.

गैंबलिंग एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

सभी आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. इसके बाद की पतासाजी की जा रही है कि, उमरिया के और वो कौन लोग हैं, जो इस काम से जुड़े हुए हैं.

Last Updated : Nov 4, 2020, 7:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.