उज्जैन। कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश लड़ाई लड़ रहा है. जिसमें सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं और अलग-अलग तरीकों से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. ऐसा ही एक प्रयास तराना के वार्ड चार में रहने वाले सुभाष जोशी के परिवार के युवाओं ने किया है.जहां उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए घर के बाहर रंगोली बनायी है. जिसमें लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मियों के योगदान को भी दिखाया गया है.
रंगोली बनाने में अपना योगदान देने वाले सार्थक जोशी कहना है कि इस रंगोली के माध्यम से लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. साथ ही इन विषम परिस्थितियों में काम करने वाले पुलिस कर्मी और स्वास्थ्यकर्मियों का पूरा सहयोग करने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ पूरे देश को साथ मिलकर लड़ना है और जीतना भी है.