उज्जैन। बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर उच्च शिक्षा मंत्री यादव, सांसद फिरोजिया और कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भारी संख्या में समर्थकों के साथ अंबेडकर जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे. इस दौरान सभी नेताओं ने कोविड गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई. एक-दूसरे को ज्यादा अंबेडकरवादी दिखाने के चक्कर में भाजपा और कांग्रेस के नेता कोरोना कर्फ्यू को ही भूल गए.
लॉकडाउन के मद्देनजर मंदसौर में सादगी से मनाई गई बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती
बाबा साहब से प्रेरणा लेने पहुंचे थे नेता
बीजेपी और कांग्रेस नेता ने अपनी अपनी बात कहते और खुद को एक दूसरे से बड़ा अंबेडकरवादी बताते नजर आए. उनका कहना था कि वे बाबा के साहब के नाम से गली-मोहल्ले में युवाओँ की ऐसी टीमें तैयार करेंगे जो बाबा साहब के विचारों को आगे बढ़ाए. लेकिन बाबा साहब को याद करने के दौरान नेताजी यह भूल गए कि शहर में कोरोना कर्फ्यू लागू है. इसके बावजूद वे भारी संख्या में अपने समर्थकों को इकठ्ठा कर यहां पहुंचे थे.