ETV Bharat / state

महाकाल मंदिर में पूजा-पाठ करना हुआ महंगा, श्रद्धालुओं की जेब पर पड़ेगा दोगुना भार - मंदिर प्रशासक सुजान सिंह रावत

उज्जैन के महाकाल मंदिर में अब श्रद्धालुओं को पूजा-पाठ कराने के लिए दोगुनी राशि चुकानी होगी. इससे लोगों की जेब पर असर पड़ेगा.

worship-of-baba-mahakal-became-expensive-in-ujjain
महाकाल मंदिर में पूजा-पाठ करना हुआ महंगा
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 10:00 AM IST

Updated : Dec 10, 2019, 10:34 AM IST

उज्जैन। बाबा महाकाल का पूजन करना अब महंगा हो गया है. महाकाल मंदिर प्रबंधन कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया है कि भगवान का महारुद्राभिषेक करने के लिए अब श्रद्धालुओं को 11 हजार की जगह 15 हजार रुपए की दान राशि चुकानी होगी. इसके अलावा सामान्य पूजा-पाठ और अनुष्ठानों की दान राशि को भी दोगुना कर दिया गया है. कमेटी का ये फैसला 5 दिसंबर से लागू हो गया है.

महाकाल मंदिर में पूजा-पाठ करना हुआ महंगा

बता दें कि 24 दिसंबर 2003 के बाद से मंदिर में पूजा-पाठ कराने की राशि में बढ़ोतरी नहीं की गई थी. मंदिर प्रशासक सुजान सिंह रावत ने बताया कि कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि मंदिर में पूजा-पाठ कराने के लिए दी जाने वाली दान राशि में बढ़ोतरी की जाए. महारुद्राभिषेक की राशि के अलावा बाकी दूसरे अनुष्ठानों की राशि को भी बढ़ाया गया है. उन्होंने बताया कि इससे महाकाल मंदिर में विकासात्मक कार्यों में श्रद्धालुओं की भागीदारी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि इस राशि में पुजारियों का भी शेयर होता है, इसलिए श्रद्धालुओं को अन्य कोई राशि या दान देने की जरूरत नहीं है.

उज्जैन। बाबा महाकाल का पूजन करना अब महंगा हो गया है. महाकाल मंदिर प्रबंधन कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया है कि भगवान का महारुद्राभिषेक करने के लिए अब श्रद्धालुओं को 11 हजार की जगह 15 हजार रुपए की दान राशि चुकानी होगी. इसके अलावा सामान्य पूजा-पाठ और अनुष्ठानों की दान राशि को भी दोगुना कर दिया गया है. कमेटी का ये फैसला 5 दिसंबर से लागू हो गया है.

महाकाल मंदिर में पूजा-पाठ करना हुआ महंगा

बता दें कि 24 दिसंबर 2003 के बाद से मंदिर में पूजा-पाठ कराने की राशि में बढ़ोतरी नहीं की गई थी. मंदिर प्रशासक सुजान सिंह रावत ने बताया कि कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि मंदिर में पूजा-पाठ कराने के लिए दी जाने वाली दान राशि में बढ़ोतरी की जाए. महारुद्राभिषेक की राशि के अलावा बाकी दूसरे अनुष्ठानों की राशि को भी बढ़ाया गया है. उन्होंने बताया कि इससे महाकाल मंदिर में विकासात्मक कार्यों में श्रद्धालुओं की भागीदारी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि इस राशि में पुजारियों का भी शेयर होता है, इसलिए श्रद्धालुओं को अन्य कोई राशि या दान देने की जरूरत नहीं है.

Intro:उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन पूजन हुआ महंगा, श्रद्धालुो की जेब पर पड़ेगा दुगना भार।


Body:उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन पूजन करना अब महंगे हो गए हे महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अभिषेक के लिए लगने वाले दान की राशि में बढ़ोतरी की गई है। महारुद्राभिषेक के लिए अब मंदिर प्रबंध समिति को 15,000 रुपए दान राशि चुकाना होगी। इसके पहले 11,000 रुपए दान देना होता था। मंदिर प्रबंध समिति ने महामृत्युंजय पाठ का दान यथावत 15,000 रुपए ही रखा है। इसी के साथ सामान्य पूजा, शिव महिम्न पाठ, शिव महिम्न स्‍तोत्र एवं रूद्र पाठ आदि में दोगुनी वृद्धि किए जाने का निर्णय लिया गया। जो 05 दिसम्‍बर से प्रभावशील कर दी गयी है।


Conclusion:उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की 10 अक्टूबर को हुई बैठक में सभी तरह के पूजन के लिए लगने वाली राशि बढ़ाने का फैसला लिया था। नई दान राशि गुरुवार से लागू कर दी गई है। इसके पहले 24 दिसंबर 2003 को हुई मंदिर समिति की बैठक में दरें बढ़ाई गई थीं। वह दरें बुधवार तक लागू थी। इस बीच अक्टूबर में हुई मंदिर समिति की बैठक में पूर्व से लागू दरों में दोगुना वृद्धि करने का निर्णय लिया था। प्रबंध समिति के प्रशासक एसएस रावत ने बताया मंदिर में पूजन के लिए समिति द्वारा लिए जाने वाले दान में 16 साल बाद बढ़ोतरी की गई है। समिति ने मंदिर की बढ़ती व्यवस्था और विकास को ध्यान में रख कर यह निर्णय लिया है। इससे मंदिर के विकास में श्रद्धालुओं का सहयोग बढ़ेगा। श्रद्धालुओं के लिए नई सुविधाएं जुटाई जा सकेंगी। अब दर्शनार्थियो को महारुद्राभिषेक के लिए अब मंदिर प्रबंध समिति को 15,000 रुपए दान राशि चुकाना होंगे। इसके पहले 11,000 रुपए दान देना होता था। मंदिर प्रबंध समिति ने महामृत्युंजय पाठ का दान यथावत 15,000 रुपए ही रखा है। इसी के साथ सामान्य पूजा, शिव महिम्न पाठ, शिव महिम्न स्‍तोत्र एवं रूद्र पाठ आदि में दोगुनी वृद्धि किए जाने का निर्णय लिया गया हे।


महामृत्युंजय पाठ पर दान नहीं बढ़ाया

दान पहले अब

सामान्य पूजा 50 100

अभिषेक शिव महिम्न पाठ 100 200

रूद्राभिषेक वैदिक पूजा 150 300

रूद्राभिषेक एकादशनी 250 500

रूद्राभिषेक रूद्रपाठ 500 1000

भांग शृंगार 500 1100

ध्वज चढ़ाना 250 1100

लघुरूद्राभिषेक 1500 3000

महारूद्रा‍भिषेक 11000 15000

महामृत्युंजय पाठ 15000 यथावत


बाइट सुजान सिंह रावत मंदिर प्रसाशक


Last Updated : Dec 10, 2019, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.