उज्जैन। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पति के साथ झगड़ा होने पर उफनते हुए नाले में छलांग लगा दी. जिसके बाद उसके पति ने उसे बचाने के लिए नाले में कूद गया. लेकिन उसके पहले ही महिला बह गई.
उज्जैनः पति से विवाद के बाद उफनते नाले में कूदी पत्नी, तलाश जारी
उज्जैन में पति से विवाद होने पर एक महिला ने उफनते हुए नाले में छलांग दी. जिसके बाद पुलिस महिला की तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है कि पती-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था.
पति से विवाद के बाद उफनते नाले में कूदी पत्नी
उज्जैन। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पति के साथ झगड़ा होने पर उफनते हुए नाले में छलांग लगा दी. जिसके बाद उसके पति ने उसे बचाने के लिए नाले में कूद गया. लेकिन उसके पहले ही महिला बह गई.
Intro:उज्जैन पति पत्नी के विवाद के बाद दोनों ने लगाई नाले में छलांग पत्नी लापता पति को राहगीर ने बचाया।
Body:उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के पंवासा में रहने वाली पायल नामक युवती ने कल पति से विवाद के बाद पुल से उफनते हुए नाले में छलांग लगा दी जिसके बाद उसके पति ने भी नाले में उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी दोनों को कूदते देख राहगीर ने पति को बचा लिया लेकिन उसकी पत्नी पायल लापता हो गयी शव नहीं मिलने के चलते आक्रोशित परिजनों चक्काजाम कर दिया था जिसके बाद प्रशासन ने और तेजी से अभियान चलाया लेकिन सफल नहीं हो सका।
Conclusion:उज्जैन के मक्सी रोड के पंवासा क्षेत्र में अपने परिवार में राखी मनाने आयी युवती ने पति से झगड़े के बाद उफनते हुए नाले में छलांग लगदी वही पति भी उसे बचाने के लिए नाले में छलांग लगदी दोनो को छलांग लगते देख राहगीर ने देखा और तुरंत राहगीर ने पति को तो बचलिया पर महिल को नहीं बचा पाया दरसल राखी के दिन ग्राम नरवर से पंवासा में अपने मायके पायल नामक युवती आयी थी लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते पायल का उसके पति बबलू से झगड़ा हो गया था जिसके बाद दोनों चकोर पार्क के पास बने पीलिया खाल पूल पर आत्महत्या करने पहुँच गए और दोनों ने पूल से नाले में छलांग लगा दी जहा राहगीर ने बबलू को बचा लिया लेकिन पायल डूब गयी घटना के बाद से ही पुलिस पायल का शव खोजने में लगी हे लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी पायल का शव नहीं मिला जिससे परिजन भड़क गए और चक्क्जाम कर दिया जिसके बाद मोके पर पहुंचे एडीएम और तहसील दार ने स्थानीय युवक की पोकलैंड लगाकर पूल के निचे से पाइप लाइन हटाने का काम शुरू किया पर पायल का शव नहीं मिल पाया फिलाल पुलिस और नगरनिगम की टीम महिला की तलास कर रही है
बाइट—परिजन महिला का भाई
बाइट--कुलदीप सिंह तहसीलदार
Body:उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के पंवासा में रहने वाली पायल नामक युवती ने कल पति से विवाद के बाद पुल से उफनते हुए नाले में छलांग लगा दी जिसके बाद उसके पति ने भी नाले में उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी दोनों को कूदते देख राहगीर ने पति को बचा लिया लेकिन उसकी पत्नी पायल लापता हो गयी शव नहीं मिलने के चलते आक्रोशित परिजनों चक्काजाम कर दिया था जिसके बाद प्रशासन ने और तेजी से अभियान चलाया लेकिन सफल नहीं हो सका।
Conclusion:उज्जैन के मक्सी रोड के पंवासा क्षेत्र में अपने परिवार में राखी मनाने आयी युवती ने पति से झगड़े के बाद उफनते हुए नाले में छलांग लगदी वही पति भी उसे बचाने के लिए नाले में छलांग लगदी दोनो को छलांग लगते देख राहगीर ने देखा और तुरंत राहगीर ने पति को तो बचलिया पर महिल को नहीं बचा पाया दरसल राखी के दिन ग्राम नरवर से पंवासा में अपने मायके पायल नामक युवती आयी थी लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते पायल का उसके पति बबलू से झगड़ा हो गया था जिसके बाद दोनों चकोर पार्क के पास बने पीलिया खाल पूल पर आत्महत्या करने पहुँच गए और दोनों ने पूल से नाले में छलांग लगा दी जहा राहगीर ने बबलू को बचा लिया लेकिन पायल डूब गयी घटना के बाद से ही पुलिस पायल का शव खोजने में लगी हे लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी पायल का शव नहीं मिला जिससे परिजन भड़क गए और चक्क्जाम कर दिया जिसके बाद मोके पर पहुंचे एडीएम और तहसील दार ने स्थानीय युवक की पोकलैंड लगाकर पूल के निचे से पाइप लाइन हटाने का काम शुरू किया पर पायल का शव नहीं मिल पाया फिलाल पुलिस और नगरनिगम की टीम महिला की तलास कर रही है
बाइट—परिजन महिला का भाई
बाइट--कुलदीप सिंह तहसीलदार
Last Updated : Aug 16, 2019, 11:57 PM IST