उज्जैन। जिले के पवासा थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुरा चौराहे पर वॉटर सप्लाई करने वाले वाहन और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. घटना की सूचना लगते ही परिजनों ने पवासा थाने के बाहर आरोपी को पकड़ने की मांग करते हुए चक्का जाम कर दिया. इसी दौरान भीड़ ने एकाएक कई गाड़ियों पर पथराव भी कर दिया. वहीं मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद चक्का जाम खुलवाया गया.
पढ़े: छिंदवाड़ा: पांढुर्णा में भीषण सड़क हादसा, मौके पर 2 लोगों की मौत
हादसे में महिला की मौत
उज्जैन-मक्सी रोड स्थित शंकरपुरा चौराहे पर वॉटर सप्लाई करने वाले वाहन ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार पत्नी दुर्घटना का शिकार हो गई. वहीं महिला के दोनों बच्चे घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
परिजनों ने किया चक्काजाम
इस दौरान जैसे ही महिला की मौत की जानकारी परिजनों को लगी, तो वे घटनास्थल से शव लेकर थाने के बाहर पहुंच गए, जहां आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्का जाम किया गया.
कई घंटों चले चक्का जाम के दौरान भीड़ ने जाम में फंसी गाड़ियों पर पथराव कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही सर्कल थाना के सीएसपी अरविन्द्र वर्मा और कई स्थानों के टीआई सहित मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे, जिन्होंने परिजनों को शांत कराकर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, लेकिन भीड़ ने एक न सुनी, जहां काफी समय तक चक्का जाम की स्थिति निर्मित रही.
प्रशासन के कहने पर खोला चक्काजाम
इसके बाद मामले में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पर परिजनों ने चक्का जाम खोलने की बात मानी, लेकिन मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया जा रहा था, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों की समझाइश पर परिजनों ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार पथराव और चक्काजाम करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.