ETV Bharat / state

उज्जैन में मास्क नहीं लगाने वालों के लिए उज्जैन प्रशासन का नया एक्शन प्लान, शहर में तैनात की गई पुलिस की 12 टीमें

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 6:38 PM IST

उज्जैन जिले में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर ने नया एक्शन प्लान तैयार किया है, जिसके तहत मास्क नहीं लगाने वालों पर पुलिस सख्ती से निपटेगी, साथ ही नियमों का पालन नहीं करने वालों को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है, प्रशासन ने शहर में 12 पुलिस की टीमों को तैनात किया है,और इन सभी टीमों के लिए टारगेट भी तय किए गए हैं.

instructions
मास्क नहीं लगाने पर होगी सख्त कार्रवाई

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. रविवार को फिर 70 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आएं हैं. जिसे देखते हुए, जिला प्रशासन ने सोमवार को आनन-फानन में बैठक का आयोजन किया. इस दौरान कलेक्टर ने बढ़ते कोरोना वायरस रोकने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया. जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किया है कि मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को सख्त कार्रवाई की जाए,

उज्जैन जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है जिसके चलते शासकीय और निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ है. रविवार को भी जिले में 70 कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिसके चलते आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सोमवार को आयोजित बैठक में एक्शन प्लान तैयार किया गया है. बैठक में निर्णय लिया गया है कि शहर में निकलने वाले और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए.

कलेक्टर आशीष सिंह ने मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को पर एक हजार रूपये की चालानी कार्रवाई करने और अस्थाई जेल पहुंचाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही कलेक्टर ने एक हजार लोगों को अस्थाई जेल पहुंचाने का टारगेट दिया है. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर सख्ती के लिए शहर में 12 पुलिस टीम लगाई गई हैं, और इन सभी टीमों के लिए टारगेट तय कर दिए गए है. इसके अलावा नगर निगम की टीम का गठन भी किया गया है. कलेक्टर के आदेश के बाद पुलिस टीमों ने सख्ती बढ़ा दी गई है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस और निगम की टीम चालानी कार्रवाई कर रही है.

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. रविवार को फिर 70 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आएं हैं. जिसे देखते हुए, जिला प्रशासन ने सोमवार को आनन-फानन में बैठक का आयोजन किया. इस दौरान कलेक्टर ने बढ़ते कोरोना वायरस रोकने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया. जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किया है कि मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को सख्त कार्रवाई की जाए,

उज्जैन जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है जिसके चलते शासकीय और निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ है. रविवार को भी जिले में 70 कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिसके चलते आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सोमवार को आयोजित बैठक में एक्शन प्लान तैयार किया गया है. बैठक में निर्णय लिया गया है कि शहर में निकलने वाले और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए.

कलेक्टर आशीष सिंह ने मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को पर एक हजार रूपये की चालानी कार्रवाई करने और अस्थाई जेल पहुंचाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही कलेक्टर ने एक हजार लोगों को अस्थाई जेल पहुंचाने का टारगेट दिया है. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर सख्ती के लिए शहर में 12 पुलिस टीम लगाई गई हैं, और इन सभी टीमों के लिए टारगेट तय कर दिए गए है. इसके अलावा नगर निगम की टीम का गठन भी किया गया है. कलेक्टर के आदेश के बाद पुलिस टीमों ने सख्ती बढ़ा दी गई है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस और निगम की टीम चालानी कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.