ETV Bharat / state

देर रात छोटी शाही मस्जिद के बाहर बदमाशों का वीडियो वायरल, दहशत में लोग - Chhoti Shahi Mosque

उज्जैन ढांचा भवन स्थित छोटी शाही मस्जिद के बाहर देर रात कुछ युवकों के आपस में बात करते वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवकों के पास एक बड़ा चाकू भी दिखाई दे रहा है, वीडियो में देखने पर लग रहा है कि युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक हैं. वीडियो वायरल होने के बाद आसपास के लोग दहशत में हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Video of youths goes viral
युवकों का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 4:30 PM IST

उज्जैन। कुछ दिनों पहले मुस्लिम महिलाओं ने छोटी शाही मस्जिद में दो दुकानों का सामान बाहर फेंककर दुकान तोड़ दी थी, आज उसी छोटी शाही मस्जिद के नीचे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो देर रात का है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कुछ युवक मौके पर आपस में बात कर रहे हैं. इस दौरान उनके हाथ में एक बड़ा चाकू भी देखा गया है. पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की बात कही है. इसके अलावा पुलिस जल्द ही कार्रवाई का दावा भी कर रही है.

युवकों का वीडियो वायरल

उज्जैन ढांचा भवन स्थित छोटी शाही मस्जिद में कुछ दिनों पहले 50 से ज्यादा मुस्लिम महिलाओं ने मिलकर मस्जिद के अंदर की दो दुकानों को नुकसान पहुंचा कर दुकान का सारा सामान बाहर रोड पर फेंक दिया था. महिलाओं का आरोप था कि दोनों दुकान पर अनैतिक कार्य होते हैं. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की जाती है और मस्जिद में नमाज पढ़ने नहीं दी जाती है. इसी को लेकर मस्जिद में स्थित दो दुकानों को खाली कराया गया था.

जानें पूरा मामला- उज्जैन : 50 से ज्यादा महिलाओं ने मस्जिद के अंदर तोड़ी दुकानें, लगाए गंभीर आरोप

बीती रात के इस वीडियो के वायरल होने के बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए हैं. जानकारी के मुताबिक जिन दो दुकानों का सारा सामान बाहर फेंका गया था, उसी सामान को लेने के लिए कुछ लोग आए थे, जिनके हाथों में बड़े चाकू दिखाई दिए हैं. वीडियो वायरल होने के बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए, उज्जैन रुपेश द्विवेदी ASP ने जल्द ही कार्रवाई की बात कही है.

उज्जैन। कुछ दिनों पहले मुस्लिम महिलाओं ने छोटी शाही मस्जिद में दो दुकानों का सामान बाहर फेंककर दुकान तोड़ दी थी, आज उसी छोटी शाही मस्जिद के नीचे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो देर रात का है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कुछ युवक मौके पर आपस में बात कर रहे हैं. इस दौरान उनके हाथ में एक बड़ा चाकू भी देखा गया है. पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की बात कही है. इसके अलावा पुलिस जल्द ही कार्रवाई का दावा भी कर रही है.

युवकों का वीडियो वायरल

उज्जैन ढांचा भवन स्थित छोटी शाही मस्जिद में कुछ दिनों पहले 50 से ज्यादा मुस्लिम महिलाओं ने मिलकर मस्जिद के अंदर की दो दुकानों को नुकसान पहुंचा कर दुकान का सारा सामान बाहर रोड पर फेंक दिया था. महिलाओं का आरोप था कि दोनों दुकान पर अनैतिक कार्य होते हैं. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की जाती है और मस्जिद में नमाज पढ़ने नहीं दी जाती है. इसी को लेकर मस्जिद में स्थित दो दुकानों को खाली कराया गया था.

जानें पूरा मामला- उज्जैन : 50 से ज्यादा महिलाओं ने मस्जिद के अंदर तोड़ी दुकानें, लगाए गंभीर आरोप

बीती रात के इस वीडियो के वायरल होने के बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए हैं. जानकारी के मुताबिक जिन दो दुकानों का सारा सामान बाहर फेंका गया था, उसी सामान को लेने के लिए कुछ लोग आए थे, जिनके हाथों में बड़े चाकू दिखाई दिए हैं. वीडियो वायरल होने के बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए, उज्जैन रुपेश द्विवेदी ASP ने जल्द ही कार्रवाई की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.