उज्जैन। केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत अपनी पत्नी के साथ ठेले वाले से सब्जी खरीदते दिखे. केंद्रीय मंत्री को सब्जी वाले से बात करते और सब्जी खरीदता देख लोगों ने तुरंत उनकी तस्वीरें अपने मोबइल में कैद की. देखते ही देखते उनकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गई. सोशल मीडिया में लोग मंत्री थावरचंद गहलोत की इस फोटो को काफी पसंद और शेयर कर रहे हैं.
सादगी के लिए मशहूर हैं मंत्री थावरचंद गहलोत
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत अपनी सादगी के लिए क्षेत्र में अलग ही पहचान रखते हैं. आज भी वे सिर्फ 10 फीट चौड़े और 50 फीट लम्बाई वाले छोटे और सामान्य मकान में रह रहे हैं. शहर में पैदल और बाइक चलाकर कार्यकर्ताओं और परिचितों से मिलने जाना उनके लिए आम बात है. मौका मिलने पर वे साइकल सवारी करने से भी नहीं चूकते हैं.
ये भी पढ़ें- 'नायक' बनकर लोगों का हाल जानने निकले सीएम शिवराज, किया औचक निरीक्षण