ETV Bharat / state

महाकाल मंदिर में खत्म होगा VIP कल्चर, मंत्री उषा ठाकुर ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से की बात - उज्जैन न्यूज

प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर महाकाल मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने प्रोटोकॉल के तहत महाकाल के दर्शन किए. साथ ही संदेश दिया कि मंदिर में कोई भी वीआईपी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि वीआईपी कल्चर की बात सीएम शिवराज सिंह चौहान से की है और उन्होंने भी सहमति दी है. जल्द ही मंदिर से वीआईपी कल्चर खत्म होना चाहिए.

minister usha thakur
महाकाल मंदिर में खत्म होगा VIP कल्चर
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 10:19 AM IST

उज्जैन। बीते कुछ दिनों से महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) वीआईपी कल्चर (Vip culture) को लेकर सुर्खियों में है. सोमवार रात महाकाल मंदिर में दर्शन करने प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) पहुंची, जहां उन्होंने प्रोटोकॉल के तहत महाकाल के दर्शन किए. साथ ही संदेश दिया कि मंदिर में कोई भी वीआईपी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि वीआईपी कल्चर की बात सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) से की है और उन्होंने भी सहमति दी है की जल्द ही मंदिर से वीआईपी कल्चर खत्म होना चाहिए.

महाकाल मंदिर में खत्म होगा वीआईपी कल्चर
मंत्री उषा ठाकुर ने श्रावण माह के बाद भादौ माह के पहले सोमवार को बाबा महाकाल (mahakal mandir) के दर्शन किए. जहां उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बेरेकेडिंग के बाहर से महाकाल के दर्शन का लाभ लिया, दूर से ही पुजारी ने पुजन अभिषेक करवाया, मंत्री उषा ठाकुर ने मंदिर में करीब 45 मिनट का समय बिताया, जिसके बाद वे मंदिर से रवाना हुई, इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम से महाकाल मंदिर में वीआईपी कल्चर खत्म करने को लेकर बात की है.

देश विरोधी बख्शे नहीं जाएंगे- मंत्री
उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) में सब भक्त हैं. कोई वीआईपी और कोई साधारण नहीं. जो भी व्यवस्था होगी सबके लिए एक जैसी होगी. साथ ही गर्भ गृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी रोक पर उन्होंने कहा कि अगर खोलेंगे तो सबके लिए खोलेंगे. ठाकुर ने उज्जैन में देश विरोधी नारे पर कहा कि इस देश का संविधान अपने आप में मजबूत है. देश और प्रदेश की जनता विवेकशील है. सब देख रही है जानती है कि राष्ट्र किसके हाथों सुरक्षित है. देश विरोधी बख्शे नहीं जाएंगे. उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

कैलाश विजयवर्गीय मामले पर बीजेपी विधायक पारस जैन का बयान, कहा- महाकाल मंदिर में बंद हो VIP कल्चर

नेताओं पर नियम तोड़ने का आरोप
बीते 13 अगस्त को नागपंचमी पर्व पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय ने नियम तोड़कर भस्मारती से पहले महाकाल (Mahakal Mandir) के दर्शन किए थे. आरोप है कि इस दौरान भस्मारती भी आधे घंटे देरी से शुरू हुई. हंगामा होने पर बाद में कलेक्टर ने मामले की जांच की बात कही थी, लेकिन घटना के दो दिनों के बाद भी जांच के आदेश जारी नहीं हो पाए हैं. इसके ठीक दो दिन बाद इंदौर बीजेपी नेता गोलू शुक्ला के छोटे बेटे का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमे वो गर्भ गृह के पास डेली पर खड़ा होकर सेल्फी लेता नजर आया था, जिसके बाद मंदिर प्रशासन के काफी किरकिरी हुई थी.

उज्जैन। बीते कुछ दिनों से महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) वीआईपी कल्चर (Vip culture) को लेकर सुर्खियों में है. सोमवार रात महाकाल मंदिर में दर्शन करने प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) पहुंची, जहां उन्होंने प्रोटोकॉल के तहत महाकाल के दर्शन किए. साथ ही संदेश दिया कि मंदिर में कोई भी वीआईपी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि वीआईपी कल्चर की बात सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) से की है और उन्होंने भी सहमति दी है की जल्द ही मंदिर से वीआईपी कल्चर खत्म होना चाहिए.

महाकाल मंदिर में खत्म होगा वीआईपी कल्चर
मंत्री उषा ठाकुर ने श्रावण माह के बाद भादौ माह के पहले सोमवार को बाबा महाकाल (mahakal mandir) के दर्शन किए. जहां उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बेरेकेडिंग के बाहर से महाकाल के दर्शन का लाभ लिया, दूर से ही पुजारी ने पुजन अभिषेक करवाया, मंत्री उषा ठाकुर ने मंदिर में करीब 45 मिनट का समय बिताया, जिसके बाद वे मंदिर से रवाना हुई, इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम से महाकाल मंदिर में वीआईपी कल्चर खत्म करने को लेकर बात की है.

देश विरोधी बख्शे नहीं जाएंगे- मंत्री
उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) में सब भक्त हैं. कोई वीआईपी और कोई साधारण नहीं. जो भी व्यवस्था होगी सबके लिए एक जैसी होगी. साथ ही गर्भ गृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी रोक पर उन्होंने कहा कि अगर खोलेंगे तो सबके लिए खोलेंगे. ठाकुर ने उज्जैन में देश विरोधी नारे पर कहा कि इस देश का संविधान अपने आप में मजबूत है. देश और प्रदेश की जनता विवेकशील है. सब देख रही है जानती है कि राष्ट्र किसके हाथों सुरक्षित है. देश विरोधी बख्शे नहीं जाएंगे. उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

कैलाश विजयवर्गीय मामले पर बीजेपी विधायक पारस जैन का बयान, कहा- महाकाल मंदिर में बंद हो VIP कल्चर

नेताओं पर नियम तोड़ने का आरोप
बीते 13 अगस्त को नागपंचमी पर्व पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय ने नियम तोड़कर भस्मारती से पहले महाकाल (Mahakal Mandir) के दर्शन किए थे. आरोप है कि इस दौरान भस्मारती भी आधे घंटे देरी से शुरू हुई. हंगामा होने पर बाद में कलेक्टर ने मामले की जांच की बात कही थी, लेकिन घटना के दो दिनों के बाद भी जांच के आदेश जारी नहीं हो पाए हैं. इसके ठीक दो दिन बाद इंदौर बीजेपी नेता गोलू शुक्ला के छोटे बेटे का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमे वो गर्भ गृह के पास डेली पर खड़ा होकर सेल्फी लेता नजर आया था, जिसके बाद मंदिर प्रशासन के काफी किरकिरी हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.