उज्जैन। चिंतामन थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर करीब एक घंटे तक बदनावर-उज्जैन रोड पर चक्काजाम किया, जहां मौके पर पहुंचे चिंतामन पुलिस सहित बिजली विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन देकर जाम खुलवाया.
दरअसल, कोरोना काल में बिजली बिल बढ़कर आए हैं, जिसकी वजह से परेशान ग्रामीणों ने चंदू खेड़ी चौपाटी पर सड़क मार्ग जाम कर दिया. इस दौरान बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ आंदोलन कर अपना गुस्सा जाहिर किया गया.
बदनावर-उज्जैन मुख्य मार्ग पर चक्काजाम के दौरान करीब आठ गांव के लोग शामिल हुए, जिन्होंने सिलोदा रावल गांव के सरपंच अशोक जाट के नेतृत्व में दोपहर करीब 12 बजे से चंदू खेड़ी चौपाटी पर जाम की स्थिति निर्मित कर दी.
ग्रामीणों के साथ सरपंच ने भी शासन और प्रशासन से मांग की है कि जहां एक तरफ कोरोना काल चल रहा है, जिसके चलते गरीबों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है, तो वहीं बिजली विभाग द्वारा 10 हजार रुपये तक के मनमाने बिल दिए जा रहे हैं, जिससे गरीब तबके लोगों की कमर टूट रही है. खाने के लिए घर में दाना नहीं है, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी उपभोक्ताओं को धमकी दे रहे है.
बहरहाल मौके पर पहुंचे विद्युत मंडल के अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि बिलों की जांच करवाई जाएगी. साथ ही सुधार कर नए बिल जारी किए जाएंगे. वहीं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में ग्रामीणों को बिलों में छूट दी जाएगी.