उज्जैन। कोरोना संक्रमण को लेकर उज्जैन में क्या चल रहा है, ये इस वायरल वीडियो से समझा जा सकता है. उज्जैन के बड़नगर में कोरोना संक्रमित परिवार के युवक ने वीडियो वायरल किया है. जिसमें उसने बताया है कि कोरोना से ग्रसित है और अव्यवस्थाओं से मरने की बात कही है. उज्जैन में जो बढ़ा हुआ मौत का आंकड़ा है शायद ये वायरल वीडियो उसी का सच कह रहा है. वीडियो में सरकार से मदद की मांग भी कर रहा है. वहीं इस मामले में स्वास्थ्य अधिकारी ने वायरल वीडियो की सत्यता की जांच करने के बाद कार्रवाई की बात कही है.
वीडियो में बयां किया अपना दर्द
वीडियो में उस युवक ने बताया कि उसके परिवार में 4 लोग हैं. जिनमें से 3 को कोरोना बताया गया है जबकि जांच के दौरान वो युवक कोरोना नेगेटिव पाया गया है. वहीं उसके पिता पहले से ही कोरोना संक्रमण के चलते उज्जैन के आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती हैं. युवक का आरोप है कि उसकी माता और भाई को एक ऐसे स्थान पर रखा गया, जहां पर रहने खाने की कोई व्यवस्था नहीं है. प्रशासन बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है और उन्हें गरीब होने की वजह से दबाया जा रहा है. ऐसे में युवक ने अपने और अपने परिवार के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है. वहीं उज्जैन की स्वास्थ्य अधिकारी ने मामले में सत्यता की पुष्टि के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.