उज्जैन। शहर में चल रहे मृदा प्रोजेक्ट का अर्बन मिनिस्ट्री की ओर से आई मुआयना टीम ने मृदा प्रोजेक्ट को भारी तारीफ की है. टीम में मौजूद अधिकारियों ने प्रजेंटेशन के जरिए मृदा प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन देखा. अधिकारियों ने मृदा फर्स्ट के कार्यो एवम मृदा सेकंड प्रोजेक्ट की प्लानिंग की सराहना की तथा उम्मीद जताई कि समय पर सभी कार्य पूर्ण होंगे.
टीम ने महाकाल क्षेत्र विकास योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा काल भैरव सिद्धवट आदि धार्मिक स्थानों का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र सिंह चौहान और अधिकारी मौजूद थे.
क्या है पोजेक्ट
बता दें मृदा प्रोजेक्ट के तहत महाकालेश्वर मंदिर परिसर का क्षेत्रफल वर्तमान स्थिति से 8 गुना बढ़ जाएगा, मंदिर क्षेत्र विस्तार एवं विकास कार्यों के लिए कुल 223 परिवारों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी बदले में उन्हें मुआवजा बतौर 128 करोड़ रुपये भी दिए जाएंगे साथ ही अन्य धार्मिक और पुरातात्विक स्थलों का निर्माण कार्य किया जाएगा