ETV Bharat / state

अर्बन मिनिस्ट्री की टीम ने 'मृदा प्रोजेक्ट' को सराहा - Mahakal Area Development Plan

उज्जैन में चल रहे मृदा प्रोजेक्ट और महाकाल क्षेत्र विकास योजना का मुआयना करने आई अर्बन मिनिस्ट्री की टीम ने प्रोजेक्ट की जमकर प्रशंसा की है.

Urban Ministry team praised Ujjain soil project
अर्बन मिनिस्ट्री की टीम
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 5:14 AM IST

उज्जैन। शहर में चल रहे मृदा प्रोजेक्ट का अर्बन मिनिस्ट्री की ओर से आई मुआयना टीम ने मृदा प्रोजेक्ट को भारी तारीफ की है. टीम में मौजूद अधिकारियों ने प्रजेंटेशन के जरिए मृदा प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन देखा. अधिकारियों ने मृदा फर्स्ट के कार्यो एवम मृदा सेकंड प्रोजेक्ट की प्लानिंग की सराहना की तथा उम्मीद जताई कि समय पर सभी कार्य पूर्ण होंगे.

Urban Ministry team praised Ujjain soil project
अर्बन मिनिस्ट्री की टीम

टीम ने महाकाल क्षेत्र विकास योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा काल भैरव सिद्धवट आदि धार्मिक स्थानों का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र सिंह चौहान और अधिकारी मौजूद थे.

Urban Ministry team praised Ujjain soil project
अर्बन मिनिस्ट्री की टीम

क्या है पोजेक्ट

बता दें मृदा प्रोजेक्ट के तहत महाकालेश्वर मंदिर परिसर का क्षेत्रफल वर्तमान स्थिति से 8 गुना बढ़ जाएगा, मंदिर क्षेत्र विस्तार एवं विकास कार्यों के लिए कुल 223 परिवारों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी बदले में उन्हें मुआवजा बतौर 128 करोड़ रुपये भी दिए जाएंगे साथ ही अन्य धार्मिक और पुरातात्विक स्थलों का निर्माण कार्य किया जाएगा

उज्जैन। शहर में चल रहे मृदा प्रोजेक्ट का अर्बन मिनिस्ट्री की ओर से आई मुआयना टीम ने मृदा प्रोजेक्ट को भारी तारीफ की है. टीम में मौजूद अधिकारियों ने प्रजेंटेशन के जरिए मृदा प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन देखा. अधिकारियों ने मृदा फर्स्ट के कार्यो एवम मृदा सेकंड प्रोजेक्ट की प्लानिंग की सराहना की तथा उम्मीद जताई कि समय पर सभी कार्य पूर्ण होंगे.

Urban Ministry team praised Ujjain soil project
अर्बन मिनिस्ट्री की टीम

टीम ने महाकाल क्षेत्र विकास योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा काल भैरव सिद्धवट आदि धार्मिक स्थानों का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र सिंह चौहान और अधिकारी मौजूद थे.

Urban Ministry team praised Ujjain soil project
अर्बन मिनिस्ट्री की टीम

क्या है पोजेक्ट

बता दें मृदा प्रोजेक्ट के तहत महाकालेश्वर मंदिर परिसर का क्षेत्रफल वर्तमान स्थिति से 8 गुना बढ़ जाएगा, मंदिर क्षेत्र विस्तार एवं विकास कार्यों के लिए कुल 223 परिवारों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी बदले में उन्हें मुआवजा बतौर 128 करोड़ रुपये भी दिए जाएंगे साथ ही अन्य धार्मिक और पुरातात्विक स्थलों का निर्माण कार्य किया जाएगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.