ETV Bharat / state

पेंशन न मिलने पर किया हंगामा, लूट की फैलाई झूठी अफवाह - robbery rumor

पंजाब नेशनल बैंक में उस समय अफवाह फैल गई, जब एक व्यक्ति ने किसी कारण पेंशन न मिलने को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया.

Uproar over non-receipt of pension
बैंक में हंगामा
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 6:44 PM IST

उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पंजाब नेशनल बैंक में लूट की अफवाह फैल गई. यहां एक व्यक्ति ने पेंशन न मिलने को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को समझाकर समझौता करवाया.

बैंक में हंगामा

पेंशन नहीं मिलने पर किया हंगामा

पंवासा थाना क्षेत्र में लोकेश कल्याणी हर महीने अपनी पेंशन लेने पंजाब नेशनल बैंक पहुंचते हैं. हमेशा की तरह वह इस बार भी बैंक पहुंचे थे, तो उन्हें किसी कारण पेंशन नहीं मिल पाई, जिससे वह नाराज हो गए और कर्मचारियों पर भड़क उठे. माहौल तनाव पूर्ण होने लगा तो बैंक कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की समझाइश पर लोकेश शांत हुए.

बैंककर्मी महिला का आरोप

बैंक कर्मी महिला ने आरोप लगाया है कि ऐसा पहले कई बार हो चुका है. वह मुंह पर पासबुक फेंक देते हैं, तो कभी अपशब्द का प्रयोग करते हैं. 3 बार तो गार्ड से कहकर हमने उन्हें शांत करवाया है. वहीं, वहां मौजूद कर्मी ने महिला कर्मी की हां में हां मिलाते हुए पुलिस को शिकायत की.

'लूट की वारदात नहीं हुई है, अफवाहों पर ध्यान न दें'
थाना प्रभारी ने बताया कि लोकेश कल्याणी को राष्ट्रीय राइफल बैटल वॉर में चोट लगने के बाद वह स्पेशली रिटायर हुए हैं. उनकी पेंशन यहां ब्रांच में आती है. वह मानसिक तौर पर बीमार भी हैं. उन्हें यहां से हम सैनिक कल्यण बोर्ड लेकर जा रहे हैं क्योंकि उनकी पेंशन इस बार समय पर नहीं आई, तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया. कोई लूट जैसी वारदात शहर में नहीं हुई है अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाए.

उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पंजाब नेशनल बैंक में लूट की अफवाह फैल गई. यहां एक व्यक्ति ने पेंशन न मिलने को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को समझाकर समझौता करवाया.

बैंक में हंगामा

पेंशन नहीं मिलने पर किया हंगामा

पंवासा थाना क्षेत्र में लोकेश कल्याणी हर महीने अपनी पेंशन लेने पंजाब नेशनल बैंक पहुंचते हैं. हमेशा की तरह वह इस बार भी बैंक पहुंचे थे, तो उन्हें किसी कारण पेंशन नहीं मिल पाई, जिससे वह नाराज हो गए और कर्मचारियों पर भड़क उठे. माहौल तनाव पूर्ण होने लगा तो बैंक कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की समझाइश पर लोकेश शांत हुए.

बैंककर्मी महिला का आरोप

बैंक कर्मी महिला ने आरोप लगाया है कि ऐसा पहले कई बार हो चुका है. वह मुंह पर पासबुक फेंक देते हैं, तो कभी अपशब्द का प्रयोग करते हैं. 3 बार तो गार्ड से कहकर हमने उन्हें शांत करवाया है. वहीं, वहां मौजूद कर्मी ने महिला कर्मी की हां में हां मिलाते हुए पुलिस को शिकायत की.

'लूट की वारदात नहीं हुई है, अफवाहों पर ध्यान न दें'
थाना प्रभारी ने बताया कि लोकेश कल्याणी को राष्ट्रीय राइफल बैटल वॉर में चोट लगने के बाद वह स्पेशली रिटायर हुए हैं. उनकी पेंशन यहां ब्रांच में आती है. वह मानसिक तौर पर बीमार भी हैं. उन्हें यहां से हम सैनिक कल्यण बोर्ड लेकर जा रहे हैं क्योंकि उनकी पेंशन इस बार समय पर नहीं आई, तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया. कोई लूट जैसी वारदात शहर में नहीं हुई है अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.