उज्जैन। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं रसायन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान परिवार के साथ बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे, जहां गर्भ ग्रह में दर्शन बंद होने की वजह से बाहर से ही खड़े होकर पूजा पाठ किया और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. शनिवार को इंदौर में आयोजित एक निजी समारोह में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे थे. यहां उन्होनें पितृ पर्वत स्थित पितरेश्वर हनुमान मंदिर के दर्शन किए और परिवार पूजा-पाठ किया. जिसके बाद मंदिर में चल रहे एक अनुष्ठान में भी हिस्सा लिया था.
मीडिया से बनाई दूरी
उज्जैन पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान ने करीब 20 मिनट तक पूजन अर्चन किया और मंदिर परिसर के बाहर पत्नी और बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई. लेकिन जैसे ही मीडिया वालों ने उनसे बात करनी चाहिए वह बिना बात किए चल दिए. संभवत वे जानते थे कि डीजल पेट्रोल में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर सवाल जवाब किया जा सकता है. इसी कारण धर्मेंद्र प्रधान बिना बात किए ही चल दिए.