उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के धाम में अल सुबह 4 बजे भस्म आरती दर्शन करने के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने परिवार संग पहुंचे. उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन लाभ लेने के बाद गर्भ गृह में बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया.
तीन घंटे रहे मंदिर में : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मंदिर में इस दौरान करीब 3 घंटे रहे. उन्होंने बाबा की शरण में रहकर देश व परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. केंद्रीय मंत्री के साथ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव व अन्य कई भाजपा नेता शामिल रहे. दरअसल, धर्मेंद्र प्रधान बुधवार को उज्जैन में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने वाले हैं. वे शहर के निजी होटल में विक्रम विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम में भाग लेंगे.
विक्रम विवि में डिजिटल लॉकर का शुभारंभ करेंगे : विक्रम विवि में मार्कशीट व डिग्री वेरिफिकेशन करवाने हेतु डिजिटल लॉकर का शुभारंभ भी केंद्रीय मंत्री करेंगे. इसके बाद वह 20 करोड़ की लागत से बनने वाले माधव कॉलेज में ऑडिटोरियम के लिए भूमिपूजन में शामिल होंगे. बता दें कि श्री चिंतामण गणेश रॉड स्थित महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन के परिसर में यज्ञ शाला, ऑडिटोरियम, कंप्यूटर लैब व समॉर्ट क्लास के भवनों का शुभारंभ भी केंद्रीय मंत्री करेंगे. (Union Minister Dharmendra Pradhan in Ujjain) (Dharmendra Pradhan participate in Bhasma Aarti)