उज्जैन। केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा नेता बनाए जाने के बाद पहली बार थावरचंद गहलोत उज्जैन पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गहलोत का ढोल - नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने मंत्री थावरचंद को फूल माला पहनाकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशियां जाहिर की.
इस मौके पर गहलोत ने बताया कि मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में सदन का नेता बनाया. यह मेरे लिए बहुत गौरव की बात है. भारतीय जनता पार्टी ही मात्र एक ऐसी पार्टी है. जो कर्तव्यनिष्ठ,कठोर परिश्रम और इमानदारी से काम करता रहता है. साथ ही उनका कहना है कि बिना किसी भेदभाव के पार्टी में अच्छे कार्यकर्ताओं को अक्सर अवसर मिलता है.
उज्जैन के नागदा में जन्म थावरचंद गहलोत को मोदी सरकार की दूसरी पारी में केंद्रीय मंत्री बनाया गया है. गहलोत को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही गहतोल को राज्यसभा का नेता भी बनाया गया है. वह बीजेपी नेता अरुण जेटली की जगह लेंगे. बता दें कि थावचंद गहतोल 2012 से राज्यसभा के सदस्य हैं.