उज्जैन। प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए समीक्षा बैठक है. इस दौरान एनआईसी कक्ष में प्रमुख सचिव हितेश व्यास, संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा, कलेक्टर शशांक मिश्रा और सीएमएचओ डॉक्टर अनुसुइया गवली समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. जहां हितेश व्यास ने बताया कि उज्जैन के कोरोना वायरस की टेस्टिंग लैब को फाइनल अप्रूवल मिल गया है.
स्थानीय स्टाफ को दिए निर्देश
प्रमुख सचिव रितेश व्यास ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि, उज्जैन में कोरोना वायरस की टेस्टिंग लैब को फाइनल अप्रूवल मिल गया है. उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में टेस्टिंग के साथ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बैठक आयोजित की जाएगी. इस दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं में और सुधार लाए जाने के निर्देश स्थानीय स्टाफ को दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री ने दिए रिकवरी रेट बढ़ाए जाने के निर्देश
कलेक्टर शशांक मिश्रा द्वारा जानकारी दी गई कि, कुछ संदिग्ध को आइसोलेट किया जा चुका है, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनका अस्पताल में निरंतर इलाज जारी है. मुख्यमंत्री ने रिकवरी रेट बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि, उज्जैन में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, 10 क्वारंटाइन पार्टियां बनाई गई हैं, जो पूरे शहर में भ्रमण कर रही हैं. ऐसे क्षेत्र जहां तंग गलियां हैं, वहां चेकिंग पार्टियां बनाई गई हैं. पार्टियों द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा जा रहा है, साथ ही अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है.
मुख्यमंत्री को किया आश्वस्त
संभागायुक्त ने बताया कि, अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की जा रही है. जिसमें हाल ही में आरडी गार्डी में भर्ती कोरोना वायरस मरीज की वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उनके परिजनों से बातचीत कराई गई. आरडी गार्डी में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसके लिए सफाई कर्मियों का अतिरिक्त स्टाफ भी उपलब्ध कराया गया है. मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया है कि, आने वाले कुछ दिनों में उज्जैन में निश्चित रूप से सुधार परिलक्षित होगा.