ETV Bharat / state

Ujjain Youth Murder:आपसी विवाद में युवक की रिश्ते के 2 भाइयों ने की हत्या, परिजनों ने की अस्पताल में तोड़फोड़ - उज्जैन में आपसी विवाद में युवक की हत्या

उज्जैन में एक युवक पर रिश्ते में भाई लगने वाले दो युवकों ने जानलेवा हमला किया. खून से लथपथ युवक को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की.

Ujjain Youth Murder
आपसी विवाद में युवक की रिश्ते के 2 भाइयों ने की हत्या
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 12:37 PM IST

उज्जैन। शहर के बहादुरगंज स्थित योगेश्वर टेकरी के पास पारिवारिक विवाद के चलते दो भाइयों ने रिश्ते में चचेरे भाई लगने वाले युवक पर धारदार हथियार से हमला किया. इसके बाद अफरातफरी में परिजन घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इतना सुनते ही परिजन गुस्सा हो गए और अस्पताल में तोड़फोड़ की. इसके बाद परिजन उसे एक निजी अस्पताल लेकर गए. वहां भी डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. यहां भी गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की.

चाकू से किए हमले : उज्जैन सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि योगेश्वर टेकरी पर रहने वाले आकाश पिता बंसीलाल मालवीय (22 वर्ष) को पड़ोस में ही रहने वाले चचेरे भाइयों बंटी मालवीय और सनी मालवीय ने घर के बाहर ठेला खड़ा करने के विवाद में चाकू से हमला कर दिया. लहूलुहान आकाश को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. उसे डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन थिएटर में पहुंचाया. लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पर परिजनों ने हंगामा करते हुए ऑपरेशन थिएटर में तोड़फोड़ कर दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपियों की तलाश में पुलिस : आकाश को निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद वहां भी परिजनों ने हंगामा किया. पुलिस के अनुसार चाकू मारने वाले आरोपी उसके चचेरे भाई हैं. जिनसे पिछले 5 सालों से विवाद चला रहा है. विवाद की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और नाका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने 302 का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, मोहल्ले में दहशत का माहौल है.

उज्जैन। शहर के बहादुरगंज स्थित योगेश्वर टेकरी के पास पारिवारिक विवाद के चलते दो भाइयों ने रिश्ते में चचेरे भाई लगने वाले युवक पर धारदार हथियार से हमला किया. इसके बाद अफरातफरी में परिजन घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इतना सुनते ही परिजन गुस्सा हो गए और अस्पताल में तोड़फोड़ की. इसके बाद परिजन उसे एक निजी अस्पताल लेकर गए. वहां भी डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. यहां भी गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की.

चाकू से किए हमले : उज्जैन सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि योगेश्वर टेकरी पर रहने वाले आकाश पिता बंसीलाल मालवीय (22 वर्ष) को पड़ोस में ही रहने वाले चचेरे भाइयों बंटी मालवीय और सनी मालवीय ने घर के बाहर ठेला खड़ा करने के विवाद में चाकू से हमला कर दिया. लहूलुहान आकाश को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. उसे डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन थिएटर में पहुंचाया. लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पर परिजनों ने हंगामा करते हुए ऑपरेशन थिएटर में तोड़फोड़ कर दी.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपियों की तलाश में पुलिस : आकाश को निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद वहां भी परिजनों ने हंगामा किया. पुलिस के अनुसार चाकू मारने वाले आरोपी उसके चचेरे भाई हैं. जिनसे पिछले 5 सालों से विवाद चला रहा है. विवाद की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और नाका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने 302 का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, मोहल्ले में दहशत का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.