ETV Bharat / state

Ujjain Crime लड़कियों के कपड़े पहनकर घरों में घुसता है सलवार सूट वाला चोर, ढाई लाख का सामान बटोर ले गया - ढाई लाख रुपए का सामान बटोर ले गया

उज्जैन के थाना नीलगंगा अंतर्गत एक चोर युवक ने युवती के हुलिए में घर मे घुसकर चोरी की (Thief entered house wearing salwar suit) वारदात को अंजाम दिया. उसके आने-जाने का मूवमेंट पास लगे CCTV में कैद हो गया. आवाज होने पर जब महिला ने देखा तो चोर अपने काम को अंजाम दे रहा था. महिला ने विरोध किया तो चोर ने चाकू दिखाया. महिला के आवाज लगाने पर चोर भाग खड़ा हुआ.

Thief entered house wearing salwar suit
सलवार सूट पहनकर घर में घुसा चोर
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 4:49 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 10:19 PM IST

सलवार सूट पहनकर घर में घुसा चोर

उज्जैन। फरियादी परिवार की महिला प्रभा ने बताया कि रात 3:30 बजे आवाज आई तो वह उठी. देखा कि कोई पति के पर्स में से पैसे निकाल रहा था. मैं चिल्लाई तो चाकू दिखाकर चोर ने डराया और किसी को उठाने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद मैंने पति को उठाया. इसी दौरान वह चोर जोर से दरवाजा लगाकर बाहर निकला और चप्पल यहीं छोड़ गया. घर से करीब 90 हज़ार नगद, 2 मंगल सूत्र, 1 अंगूठी, 2 झुमके, 1 सोने की चेन यानी कुल मिलाकर 2.5 लाख से अधिक का सामान चोरी हुआ है.

इंदौर में चोरों का आतंक! दूल्हा करवाने गया शेविंग, कर्मचारी ने गायब कर दी सोने की चेन, जेल्वर्स की दुकान से कैश और जेवरात चोरी

फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश : चोरी की शिकायत थाना नीलगंगा में की गई है. एएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है. वर्मा उद्योगपुरी की एक फैक्ट्री में काम करते हैं. चोर जब घर मे घुसा तो cctv में कैद हो गया, जिसमें नजऱ आ रहा है कि उसने सलवार सूट पहना है और मुंह पर दुप्पटा है है. मौके पर जब टीम जांच करने पहुंची तो परिजनों ने बताया कि चोर अपनी चप्पल यहीं छोड़ गया है. साथ ही ताले को भी उसने टंकी में फेंका है. एएसपी ने कहा कि फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड ने मौके पर जांच की है. जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सलवार सूट पहनकर घर में घुसा चोर

उज्जैन। फरियादी परिवार की महिला प्रभा ने बताया कि रात 3:30 बजे आवाज आई तो वह उठी. देखा कि कोई पति के पर्स में से पैसे निकाल रहा था. मैं चिल्लाई तो चाकू दिखाकर चोर ने डराया और किसी को उठाने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद मैंने पति को उठाया. इसी दौरान वह चोर जोर से दरवाजा लगाकर बाहर निकला और चप्पल यहीं छोड़ गया. घर से करीब 90 हज़ार नगद, 2 मंगल सूत्र, 1 अंगूठी, 2 झुमके, 1 सोने की चेन यानी कुल मिलाकर 2.5 लाख से अधिक का सामान चोरी हुआ है.

इंदौर में चोरों का आतंक! दूल्हा करवाने गया शेविंग, कर्मचारी ने गायब कर दी सोने की चेन, जेल्वर्स की दुकान से कैश और जेवरात चोरी

फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश : चोरी की शिकायत थाना नीलगंगा में की गई है. एएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है. वर्मा उद्योगपुरी की एक फैक्ट्री में काम करते हैं. चोर जब घर मे घुसा तो cctv में कैद हो गया, जिसमें नजऱ आ रहा है कि उसने सलवार सूट पहना है और मुंह पर दुप्पटा है है. मौके पर जब टीम जांच करने पहुंची तो परिजनों ने बताया कि चोर अपनी चप्पल यहीं छोड़ गया है. साथ ही ताले को भी उसने टंकी में फेंका है. एएसपी ने कहा कि फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड ने मौके पर जांच की है. जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Dec 10, 2022, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.